PPF Investment: लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से सेविंग करना काफी जरुरी है। ऐसे में स्मॉल सेविंग स्कीम लोगों की मदद कर रह है। आप छोटी सा निवेश करके आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। बता दें आप सिर्फ 200 रुपये से 6 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो आप 1 करोड़ रुपये का फंड जमा कर सकते हैं। ये सुनने में जरा अजीब लग रहा होगा लेकिन ऐसा करना संभव है।

अगर आप हर रोज 200 रुपये की सेविंग करके पीपीएफ स्कीम में निवेश करते हैं तो 20 साल में 32 लाख रुपये का निवेश कर सकेंगे। पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम है। इसमें 7.1 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त हो रहा है। इसके साथ में आप करोड़पति बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Maruti suzuki ertiga: रापचिक लुक के साथ अपना दबदबा बना के रखी हुई है maruti की यह गाड़ी

इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV 700: harrier और safari के पसीने छुड़ा के रही हुई है महिंद्रा की यह एक्सयूवी

पीपीएफ में करें निवेश

अगर आप पीपीएफ में खाता ओपन कराते हैं तो आप कम से कम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं। वहीं मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसमें टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसमें सिर्फ 15 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। वहीं मैच्योरिटी पर 5-5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं।

कब और किसको मिलेगा लाभ

अगर आपकी आयु 25 साल है और आपकी इनकम 30 से 35 साल की मंथली है तो ऐसे में रोजाना 200 रुपये की सेविंग करना काफी आसान है। इस प्रकार अगर आपकी आयु 45 साल होती है तो आप पीपीएफ स्कीम में 32 लाख रुपये का फंड जमा कर सकते हैं।

पीपीएफ में मिलने वाले लाभ

पीपीएफ में मिलने वाले लाभ की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा लाभ आपको टैक्स सेविंग में होगा। क्यों की पीपीएफ में 1.5 लाख रुपये सालाना जमा पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफट मिलेगा। इस स्कीम में मैच्योरिटी और इंटरेस्ट टैक्स फ्री होता है।

पीपीएफ में कैसे मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

पीपीएफ स्कीम में 15 साल में मैच्योरिटी मिलती है। इसमें हर महीने मैक्जिमम 12500 रुपये जमा कर सकते हैं। वहीं सालाना 1य5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसमें हर महीने की 5 तारीख तक निवेश करना होता है।

इसे भी पढ़ें: Tata safari ev: जल्द ही होने जा रहा है Tata की Safari का इलेक्ट्रिक अवतार में श्रीगणेश

इसे भी पढ़ें: Maruti celerio: Tiago की दुनिया हिलाने लॉन्च हुई मारुति की यह गाड़ी

इसमें 7.1 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से कुल 4068209 रुपये प्राप्त होंगे। इस स्कीम में मैच्योरिटी से पहले 5-5 साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है। ऐसे में 25 साल तक के निवेश पर कंपाउंड इंटरेस्ट के हिसाब से 1.03 करोड़ रुपये का फंड मिलेगा।

Latest News