TVS XL 100 अगर आपके पास छोटामोटा बिजनेस है। और आप अपने बिजनेस के लिए एक छोटा बाइक लेना चाहते है। जो आसानी से सामान ढो सके। तो आपके लिए एक धांसू बाइक लेकर आया हु। जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है TVS XL 100 के बारे में ये बाइक बेहद ही किफायती और चलाने में आसानी होती है। बाइक सेकंड हैंड है और काफी कम कीमत में बेचा जा रहा है आइये जानते है डिटेल्स

TVS XL 100 स्कूटर का इंजन

इंजन की बात करे तो TVS XL 100 2016 वाली मॉडल है और इसमें एक 99.7cc का सिंगल-सिलेंडर, चार-स्ट्रोक इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 7.35 bhp का अधिकतम पावर और 7.3 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन बहुत ही पावरफुल है। और अगर आप अपने बिजनेस के लिए इस बाइक को लेना चाहते है। तो आपके लिए ये बाइक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। क्यो आप इस स्कूटर में आसानी से सामान रखकर ले जा सकते है।

Tata Punch की बोलती बंद करने आ रही Maruti Suzuki की नई धांसू मिनी SUV, जानें डिटेल्स

कार खरीदने वालो के लिए ये है सुनहरा मौका, Jeep Compass पर मिलेगी 2.50 लाख तक की बंपर छूट

TVS XL 100 स्कूटर की माइलेज

माइलेज की बात करे तो TVS XL 100 की माइलेज बहुत ही अच्छी है। अगर आप एक बार फुल टैंक करते है तो आसानी से 80-85 किलोमीटर तक जा सकते हैं। यह माइलेज आपको लंबी दूरी की यात्राओं में बहुत मदद करती है। बाइक की इसी माइलेज को देखते हुवे लोगो ने इस स्कूटर को काफी पसदं किया है। स्कूटर ज्यादातर गांव घर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

स्कूटर की कीमत ( Second Hand TVS XL 100 )

अब बात करते है कीमत की TVS XL 100 की कीमत बहुत ही किफायती है। यह स्कूटर भारत में लगभग 50,000 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत इसे भारतीय बाजार में एक बहुत ही आकर्षक विकल्प बनाती है। लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है। तो आप इस स्कूटर को बेहद ही कम कीमत में ले जा सकते है। स्कूटर की कीमत OLX में सिर्फ 29,999 में बेचा जा रहा है। स्कूटर 2016 की मॉडल है। और अभी तक ज्यादा नहीं चला है। अगर आप इसको लेना चाहते है। तो क्विकर में जाके ले सकते है।

Royal Enfield का दब दबा खत्म करने आ गई Honda की ये नई धांसू बाइक, दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेगा क्लासिक स्टाइल

अरे वाह ! ताबड़तोड़ फीचर्स से लैस Yamaha SZ R सिर्फ 30 हजार में, इतना सस्ता जानिए कहाँ से लें

Latest News