नई दिल्लीः देशभर में पहचान बनाने वाले मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सिंगर के आवस के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जहां दहशत फैल गई. गोलियां बरसाने वाले हमलावर घटना को अंजाम देकर भाग निकले. सिंगर का यह घर कनाडा के वैनकूवर में है.

इस घटना ने हर किसी का दिल कंपा दिया. यह घटना 1 सिंतबर की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी आज मिली है. गोली बरसाने की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ले ली है. गैंग के सदस्य रोहित गोदरा ने एक वायरल पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि भी की है.

Read More: Samsung सीरीज का शानदार स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 5, शानदार डिज़ाइन के साथ तगड़ा परफॉर्मेंस

Read More: बॉलीवुड इंडस्ट्री का ये मशहूर एक्टर जो एक बार में खा जाता है 25 समोसे, नाम सुन उड़ जायेंगें होश!

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने लिखा पोस्ट

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य ने एक चौंकाने वाला पोस्ट लिखा है. रोहित गोदरा ने पोस्ट में लिखा कि वहीं विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है. ये बड़ी फीलिंग ले रहा है. सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके.जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल मं जी रहे हैं वो लाइफ.

उसने पोस्ट में आगे लिखा कि अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. गोलीबारी करने के बाद यह पोस्ट शेयर किया गया है. इसमें पंजाबी सिंगर को साफ-साफ शब्दों में धमकी भी दी है. सलमान का जिक्र कर लारेंस बिश्नोई गैंग ने डराने की कोशिश की है.

सलमान खाने के घर भी हुई थी फायरिंग

बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान के घर में लॉरेंस बिश्नोई गैंस फायरिंग कर चुका है. कुछ दिन पहले ही एपी ढिल्लों का सलमान के साथ एक गाना रिलीज हुआ है, जिसे लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. अभी इस गाने को रिलीज हुए कुल 21 दिन बीते हैं. यूट्यूब पर इस गाने को करीब एक करोड़ से अधिक व्यूज भी मिल चुके हैं.

फैंस के बीच यह गाना जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंस से सलमान खान को खान को हले कई बार धमकी मिल चुकी है. इतना ही नहीं उनके घर को निशाना बनाते हुए गैंग के सदस्यों ने कई बार गोलीबारी भी की है. गैलेक्सी आवास के बाहर कुछ हमलावरों फायरिंग कर बाइक से भाग निकले थे सलमान के घर के बाहर गोलीबार करने की जिम्मेदारी भी पोस्ट के जरिे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.

Latest News