Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दरअसल प्रत्येक दिशाएं ऐसी हैँ, जिनकी लाइफ में अपनी एक अलग ही इम्पोर्टेंस है। ये जितनी भी दिशाएं हैँ उनकी खास रूप से विशेषताओं के अनुसार अगर हम घर को डेकोरेट करते हैँ तो कई तरह के शुभ लाभ कि प्राप्ति हो सकती है।
वहीं, अगर आप दिशाओं के प्रतिकूल सामान को रखेंगे तो कई तरह कि जीवन में दिक्क़तों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज हम आपको घर कि उत्तर दिशा के बारे में कुछ खास बातें बतायेंगे कि ये इम्पोर्टेन्ट क्यों मानी जाती हैँ। साथ ही कौन सी ऐसी वस्तुएँ होती हैँ जो कि उत्तर दिशा कि ओर नहीं रखनी चाहिए।
उत्तर दिशा कि ओर न रखें कूड़ा
घर में कूड़ा दान यदि उत्तर कि दिशा कि तरफ है तो आज ही इसे वहां से हटा लें। क्युंकि ये आपको पूरी तरह से गरीब बना सकते हैँ। साथ ही उत्तर दिशा कि ओर कूड़ा कबाड़ फैलाने से बचना चाहिए। ये दिशा जितनी ज्यादा व्यवस्थित रहेगी उतना ज्यादा फायदा मिलेगा। वहीं कुबेर जी भी खुश होंगे और आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाएंगी।
उत्तर दिशा कि ओर न रखें इलेक्ट्रिकल आइटम्स
आपको उत्तर दिशा कि ओर टीवी, फ्रिज, कम्प्यूटर जैसे कोई भी हैवी वस्तुओं को नहीं रखना चाहिए, क्युंकि ये आर्थिक तंगी का एक बहुत बड़ा कारण बन सकते हैँ। दरअसल, उत्तर दिशा के स्वामी कुबेर जी हैँ इसलिए इस दिशा कि ओर इलेक्ट्रिकल आइटम्स रखना शुभ नहीं होता है।
उत्तर दिशा कि ओर न रखें हेवी फर्नीचर
यदि आप भी उत्तर दिशा कि ओर हैवी फर्नीचर जैसे कि बेड, सोफा,अलमारी को रखते हैँ तो आपको इसमें बदलाव जरूर करने चाहिए। इस ओर आपको भारी चीजें नहीं रखनी चाहिए क्युंकि ज्यादा भारी चीजें उत्तर दिशा के ऊर्जा को रोकने का काम करती हैँ। वहीं, इसका सीधा असर बैंक बैलेंस के ऊपर भी पड़ता है।
उत्तर दिशा कि ओर न रखें टूटी पुरानी चीजों को
उत्तर दिशा कि ओर ज्यादा पुरानी चीजों को रखना बिलकुल भी शुभ नहीं होता है। अगर उत्तर दिशा कि ओर इन चीजों को आपने रख रखा है तो आज ही इसे बाहर कर दें।