Vastu Tips:  सनातन धर्म में घर कि प्रत्येक दिशा का अपना एक अलग ही महत्व है। क्युंकि कहा जाता है कि घर कि हर एक दिशा यानि कि चारों दिशा में किसी न किसी देवी या देवता का वास जरूर है। वहीं, घर कि ईशान कोण को भी एक तरह से खास महत्व दे रखा गया है।

इसके पीछे का कारण है कि घर कि ये दिशा कही जाती है कि ‘ भगवान शिव’ जी कि दिशा है। ऐसे में आज हम आपको ईशान कोण के बारे में बतायेंगे जो कि बहुत ही ज्यादा मुख्य मानी जाती है।

जान लें ईशान कोण के महत्व के बारे ने ये मुख्य बातें

दरअसल, कहा जाता है कि भगवान शिव जी घर में ईशान कोण कि तरफ ही विराज मान रहते हैँ। हिन्दू धर्म के अनुसार कैलाश मानसरोवर पर्वत को ईशान कोण कहा गया है। इसलिए घर के ईशान कोण कि ओर भगवान शिव जी विराजमान होते हैँ। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि घर में सदैव ईशान कोण हमेशा साफ सुथरा होना चाहिए।

दरअसल, ईशान कोण का ही अर्थ है भगवान शिव जी कि दिशा। सनातन धर्म में इस दिशा के बारे में कई सारी बातें डिटेल में बताई गई हैँ। ईशान दिशा को भगवान शिव जी कि दिशा माना जाता है और कहा तो ये तक भी जाता है कि ये दिशा उनका निवास स्थान है।

ऐसे में जो भी व्यक्ति इस दिशा कि ओर बैठ के पूजा पाठ करते हैँ, उनके जीवन में सभी तरह कि समस्याएं दूर हो जाती हैँ। साथ ही भगवान शिव जी कि कृपा भी बरसती है।

इतना ही नहीं ईशान कोण आध्यात्मिक और ज्ञान कि दिशा भी मानी जाती है। इसलिए इस दिशा कि ओर बैठ कर अगर ध्यान करते हैँ तो शुभ फलों कि प्राप्ति होती है साथ ही उन्नति होती है।