Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार ऊर्जा यानि कि एनर्जी को एक खास प्रकार का महत्व दे रखा गया है। वहीं, अगर ऊर्जा पॉजिटिव होती है तो घर खुशियों से भर जाता है और घर में ऊर्जा नेगेटिव होती है तो जीवन में समस्याएं उतपन्न होने लग जाती हैँ। ऐसे में आज हम आपको करियर से जुड़े वास्तु उपायों के बारे में बतायेंगे जो आपके बहुत काम आ सकती हैँ। ऐसे में इन वास्तु उपायों के बारे में जानना आपके लिए अतिआवश्यक है।
करियर में पाना चाहते हैँ सफलता तो ये वास्तु उपाय हैँ आपके बड़े काम के
पश्चिम दिशा है बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण
घर का पश्चिम स्थान महत्वपूर्ण स्थान में से एक है। पश्चिम दिशा को वहीं धन के देवता कुबेर जी का स्थान भी कहा जाता है। ऐसे में यदि आपकी नौकरी नहीं लग पा रही है तो पश्चिम दिशा कि ओर एक शीशा लगा दें। वहीं, उत्तर स्थान कि ओर ही धन के देवता कुबेर जी कि पूजा करें ताकि कभी धन कि कमी न हो पाए।
घर के मध्य स्थान में करें ये काम
घर के मध्य भाग को ब्रह्मा स्थान भी कहा जाता है। कहा गया है कि इस ओर रोजाना माँ लक्ष्मी जी और ब्रह्म देव कि पूजा पाठ करनी चाहिए, ताकि कृपा प्राप्त हो। साथ ही एक बात को और ध्यान रखें कि ये दिशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है,इसलिए इस दिशा को हमेशा साफ कर के रखें।
पीले रंग का इस्तेमाल
अपने शयन कक्ष में पीले रंग का इस्तेमाल जरूर करें। दरअसल, पीला रंग माँ लक्ष्मी जी का बहुत ही ज्यादा प्रिय होता है। इसलिए इस रंग कि चुनरी से पूजा पाठ करने से विष्णु जी कि कृपा प्राप्त होती है। वहीं, पीले रंग के कपड़े पहनने से सफलता कि भी प्राप्ति होती है।
गणपति जी कि करें रोजाना पूजा
ज़ब भी नौकरी के लिए परीक्षा देने के लिए जाएँ तो घर से बाहर निकलने से पहले गणेश भगवान कि विधि विधान से पूजा जरूर करें, ताकि उनकी कृपा प्राप्त हो। ये वास्तु उपाय बहुत ही ज्यादा काम का साबित होगा।