Vastu Tips: Vastu Tips: रसोई में रखें ये मसाले न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाते हैँ बल्कि सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैँ। वहीं, वास्तु शास्त्र में भी मसालों का एक तरह से खास प्रकार से जिक्र किया गया है। वहीं, यदि वास्तु के मुताबिक मानें तो ये मसाले भी सकारात्मकता  बढ़ाते हैँ। खास बात ये है कि इन मसालों को कहीं भी स्टोर करके रख सकते हैँ। नेगेटिविटी को दूर करने के लिए ये सबसे सही उपाय बताया गया है।

पुदीने के पत्ते

पुदीना के पत्ते सम्पति को हासिल करने में बहुत ही ज्यादा मदद कर सकते हैँ। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कि पुदीना के पत्ते धन कि बढ़ोतरी में बहुत ही ज्यादा मदद करते हैँ। अगर आप इसे वॉलेट में रखते हैँ तो दो गुना तक अधिक धन बढ़ सकता है। साथ ही ये निवेश में भी मदद करता है और आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है।

गरम मसाला

गरम मसाला न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है बल्कि धन, सफलता और उन्नति को बढ़ाने में भी ये मदद करता है। गरम मसाले कि एक चुटकी अपनी पर्स में रख दें और देखते रह जाएंगे कि धन संपत्ति का आगमन किस तरह से आना प्रारम्भ हो जाएगा।

सौंफ और लौंग

सौंफ और लौंग ये दोनों मसाले नेगेटिविटी को दूर करने में मदद करते हैँ। वहीं, कहा तो ये भी जाता है कि धन संपत्ति कि बढ़ोतरी के लिए लौंग और सौंफ को एक छोटी सी थैली में बाँध देने और लटका देने से लक्ष्मी माँ का आगमन होता है। तकिये के नीचे लौंग रखने से माँ लक्ष्मी जी खुश होती हैँ।