Vastu Tips For Kitchen: रोटी बेलना काफी मुश्किल का काम नहीं बल्कि एक आसान सा ही काम है। ज्यादातर हर भारतीय किचन में रोटी बनाई जाती है। वहीं, रोटी बनाने के लिए कई लोग चकले और बेलन का इस्तेमाल करते हैँ, लेकिन उसी जगह कई लोग स्लैब में रोटी बनाते हैँ। पर शायद उन्हें ये नहीं पता होगा कि स्लैब में रोटी बनाने को लेकर वास्तु का क्या मानना है। समझिए विस्तार से।

रसोई कि स्लैब में बेलते हैँ रोटी तो ये होता है असर

चकले में रोटी बेलने कि परम्परा आज से नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही है। चकला और बेलन का खास रिश्ता है रोटी तैयार करने में। वहीं, इनमें रोटी बेलने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती जाती है और नकारात्मकता भी दूर होती है।

वहीं, अगर स्लैब में रोटी बेलते हैँ तो रोटी कि सेहत के ऊपर इसका सीधा असर पड़ता है। वहीं, इसका असर नकारात्मक भी पड़ता है। वास्तु के अनुसार चकले और बेलन में ही रोटी बेलना शुभ होता है। वहीं, गलती से भी स्लैब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्युंकि ये नकारात्मक शक्तियों को बढ़ाने का काम करती है।

क्या पड़ता है असर

यदि रोटी स्लैब में बेलते हैँ तो वास्तु के मुताबिक इसे बहुत ही ज्यादा नकारात्मक माना गया है। साथ ही इसे घर में पापी ग्रहों के प्रभावों के रूप में भी देखा जाता है, जो कि सफलता और साथ ही खुशहाली पर काफी हद तक पॉजिटिव इम्पैक्ट डाल सकते हैँ।