Photos Vastu Tips: हम सभी के घरों में हमारे पूर्वजों और पितरों कि तस्वीरें जरूर लगी हुई होती हैँ। ऐसा कहा भी जाता है कि जो भी व्यक्ति घर में पितरों कि तस्वीर लगाता है, उसके घर में सुख समृद्धि और धन जीवन भर बढ़ता ही जाता है। साथ ही साथ पूर्वजों का जीवन भर के लिए आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
बहुत से लोग लिविंग रूम में पूर्वजों कि तस्वीर लगाने को बिलकुल सही समझते हैँ, तो कुछ लोग ये करते हैँ कि इनकी तस्वीर को बेड रूम या पूजा घर के पास लगा देते हैँ। अब ऐसे में ये जानने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत है कि वास्तु के अनुसार ये कितना सही है।
हो सकते हैँ पितृ दोष का शिकार
वास्तु के अनुसार इस बात को याद रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है कि पूर्वजों कि तस्वीरों को कहीं पर भी यूँही नहीं रख देना चाहिए। बल्कि इन तस्वीरों को फ्रेम करवाकर अलमारी में रखना शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस तस्वीरों को यूँही किसी भी दीवार में महीने लटकाना चाहिए। वरना ये पितृ दोष कि बड़ी वज़ह बन सकती हैँ।
नहीं लगाना चाहिए एक से अधिक तस्वीर
अधिकतर देखा जाता है कि पितरों कि तस्वीर को लोग घर के किसी भी कोने में लगा देते हैँ, पर क्या आपको पता है कि ये बिलकुल भी शुभ नहीं होता है। एक पूर्वज कि तस्वीर को एक से अधिक जगह नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से वास्तु दोष लग सकता है और घर में लड़ाई झगड़े जैसी समस्याएं होने लगती हैँ।
इसी दिशा कि ओर लगाएं पितरों कि तस्वीर
यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो पितरों कि तस्वीर को पश्चिम या उत्तर दिशा कि ओर लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, कभी भी दक्षिण दिशा कि ओर इन पितरों कि तस्वीर को भूल कर भी नहीं लगाना चाहिए। वरना सुख समृद्धि और सुकून जा सकता है।