Vastu Tips For Money: पर्स, तिजोरी या पैसे रखने कि जगह को कई बार हम गलती से ऐसी जगह रख देते हैँ जो घर में गंदगी का कारण बनती है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा करने से गंदगी बढ़ती ही जाती है। वहीं, नेगेटिविटी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि वास्तु दोष तक का शिकार व्यक्ति हो जाता है। ऐसे में वास्तु से जुड़ी कुछ खास बातें हैँ, जिन्हें ध्यान में रखने कि जरूरत होती है।

मुफ्त में मिली चीजों को जैसे कि श्रंगार कि सामग्री, इलेक्ट्रिकल गेजेट ये सारी चीजें ऐसी हैँ जिन्हें भूल कर भी पैसों के साथ नहीं रखनी चाहिए, वरना व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार हो सकता है। साथ ही आर्थिक तंगी भी छा सकती है।

याद रखें कि ईमानदारी से कमाए गए पैसों के संग कभी भी गलत तरीके कि ज्वेलरी या आभूषण को नहीं रखना चाहिए। क्युंकि ऐसा करने से सारा धन चला जाता है साथ ही आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं, वास्तु के अनुसार मानें तो कभी भी चाबी के संग किसी अन्य लोहे कि वस्तु को नहीं रखना चाहिए क्युंकि ये भी वास्तु दोष का मुख्य कारण बन सकते हैँ।

ऐसा करने से व्यक्ति कभी भी आर्थिक तंगी का शिकार नहीं होता है और उसके जीवन में कभी भी रुपयों या पैसों कि कमी नहीं होती है।

इसके अलावा पर्स में कभी भी बिल, पर्ची आदि बिल से जुड़ी चीजों को बिना काम के नहीं रखना चाहिए, क्युंकि ये भी वास्तु दोष का मुख्य कारण बन सकती है। इसके अलावा ऐसा करने से दिन प्रतिदिन नेगेटिविटी बढ़ती जाती है और घर में सकारात्मकता का माहौल रहता है।

ध्यान रखें कि काले या लाल कपड़े को भी कभी भी तिजोरी के भीतर नहीं रखना चाहिए। क्युंकि धन आगमन पर फिर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।