Vastu Tips For Sleeping: वास्तु शास्त्र में दिशाओं के बारे में अधिक ध्यान रखने कि जरूरत होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि ध्यान रखा जाए तो सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारात्मकता दूर रहती है। जिससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है और शांति बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के जानकारों कि मानें तो दक्षिण दिशा और दक्षिण पूर्व दिशा का सही उपयोग घर के लिए शुभ है।

ऐसे में इस दिशा कि ओर जो भी मुख करके सोता है उसे जीवन में तरक्की हासिल होती है साथ ही सेहत से जुड़ी सभी समस्याएं भी दूर हो जाती हैँ। इसके अलावा परिवार जनों कि उम्र भी बढ़ती है और बरकत आती है। ऐसे में आप भी जान लें दक्षिण – पूर्व दिशा से जुड़े से वास्तु उपाय।

जानिए दक्षिण – पूर्व दिशा से जुड़े ये खास वास्तु उपाय

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो, घर का दक्षिण मुख्य द्वार सदैव पूर्व कोने कि ओर ही होना चाहिए। इस दिशा कि ओर  मुख्य द्वार होने से परिवार में खुशहाली और तरक्की बढ़ती जाती है। वहीं हर तरह कि आर्थिक तंगी भी दूर होती है।

वहीं, दक्षिण पूर्व दिशा कि ओर यदि आप लाइट पेंट करवाते जैसे कि क्रीम, लाइट ग्रीन आदि तो भी शुभ फलों कि प्राप्ति होती है।

वहीं, दक्षिण पूर्व दिशा कि ओर कभी भू गंदगी नहीं होनी चाहिए। इस दिशा को सदैव साफ सुथरा करके रखें नहीं तो वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैँ।