Saraswati Puja 2025: माँ सरस्वती जी को विद्या और ज्ञान कि देवी भी कहा जाता है। कहते हैँ कि जो भी छात्र माँ सरस्वती जी कि विधि विधान से पूजा करते हैँ उन्हें हर एक क्षेत्र में ज्ञान और तरक्की हासिल होती है।

वहीं, माँ सरस्वती जी को लेकर के एक बात और कही जाती है कि इनके भक्तों को कभी भी असफलता नहीं देखनी पड़ती है। ये सदैव जीवन में सफलता ही हासिल करते हैँ। ऐसे में आज ये जानते हैँ कि साल 2025 में सरस्वती जी कि पूजा कब मनाई जाएगी और क्या रहेगा पूजा का शुभ मुहूर्त।

सरस्वती पूजा 2025 डेट और शुभ मुहूर्त

हिन्दू धर्म के यदि पंचांग के अनुसार देखें तो प्रत्येक वर्ष माघ महीने कि शुक्ल पक्ष कि पंचमी तिथि के दिन सरस्वती जी कि पूजा विधि विधान से कि जाती है। साल 2025 में दो फरवरी को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर होगा। फिर पंचमी तिथि कि समाप्ति 3 फरवरी कि सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर होगी।

माँ सरस्वती जी कि पूजा वहीं 2 फरवरी 2025 के दिन धूम धाम से कि जाएगी। वहीं, सरस्वती जी कि पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कि बात करें तो 7 बजकर 9 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक होगा।

ये है सरस्वती पूजा का खास महत्व

ये तो आप भी जानते ही होंगे कि बसंत पंचमी का दिन माँ सरस्वती जी के लिए समर्पित है। इस खास दिन में माँ सरस्वती जी कि पूजा विधि विधान और नियम अनुसार ही कि जाती है।

खास बात ये भी है कि माँ सरस्वती जी को ज्ञान, बुद्धि, कला और शिल्प कला कि देवी भी कहा जाता है। वहीं, हिन्दू धर्म के अनुसार मानें तो, माघ महीने कि शुल्क पक्ष कि पंचमी तिथि के शुभ दिन में माँ सरस्वती जी का जन्म हुआ था। कहा जाता है कि माँ सरस्वती जी स्वेत कमल में विराजी थीं।