Vastu Tips For Mobile: वास्तु शास्त्र में कुछ बातें ऐसी बताई गई हैँ जो हर एक व्यक्ति के जीवन में असर डालती हैँ। ये असर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के हो सकते हैँ। बहुत से लोगों का ये मानना रहता है कि वास्तु के अनुसार केवल घर होना ही ठीक है, लेकिन असल में इसे जीवन के हर पहलुओं में अपनाने कि जरूरत है।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए और कौन सी चीजों का नहीं। ऐसे में आज बात करेंगे सेल फोन की। सेल फोन में अक्सर लोग अलग – अलग वॉलपेपर का यूज़ करते हैँ और वॉलपेपर लगाना पसंद करते हैँ।
जान लें की फोन के वॉलपेपर से वास्तु का क्या है कनेक्शन
क्या आप जानते हैँ की कुछ ऐसे वॉलपेपर है जो हमारे जीवन पर नेगेटिव असर डालते हैँ। वहीं, ज्यादातर लोग वॉलपेपर को अपनी इच्छा के अनुसार लगाते हैँ। लेकिन यही वॉलपेपर व्यक्ति के लाइफ के उपर भी असर डाल सकता है। ये वॉलपेपर बताता है की जीवन में सकारात्मक असर डालेगा या फिर नकारात्मक। ऐसे में हमें फोन में किस तरह के वॉलपेपर का यूज़ करना चाहिए, जानिए।
इस तरह के वॉलपेपर को नहीं लगाएं
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो कुछ ऐसे वॉलपेपर होते हैँ जो नेगेटिव असर डालते हैँ। ये वास्तु के टिप्स वहीं नेगेटिविटी को बढ़ाने का काम करते हैँ। जिन वॉलपेपर की बात हम कर रहे हैँ वो ब्लैक या ब्लू कलर के होते हैँ। ऐसे में इस तरह के जितने भी डार्क कलर और डरावने तरह के वॉलपेपर होते हैँ इन्हें अवॉयड करना चाहिए।
इस तरह के लगाएं वॉलपेपर
वॉलपेपर इस तरह के ही लगाएं जिसे देख के सकारात्मकता आए। जैसे की मुस्कुराते हुए बच्चों की तस्वीर, पेड़ – पौधे, बाग़ बगीचे आदि। राधा कृष्ण और राम सीता की तस्वीर लगाएं। जिससे आपका मानसिक और शारीरिक संतुलन बना रहे।
भगवान की तस्वीर वॉलपेपर में लगाते हैँ तो इन बातों का रखें खास ख्याल
वॉलपेपर लगाते हैँ भगवान का तो इस बात का ख्याल रखें कि सेल फोन को लेकर कभी भी वाशरूम में न जाएँ क्युंकि ये नकारात्मकता को बढ़ाता है।