Vastu Tips: वास्तु शास्त्र को जो भी व्यक्ति मानता है उसे पता है कि इसके अनुसार जो भी व्यक्ति चलता है उसके जीवन में आने वाली सारी समस्याएं दूर होती जाती हैँ। वहीं, ये बताने कि जरूरत भी हमें नहीं है कि वास्तु न केवल आर्थिक समस्यायों को दूर करता है बल्कि ये मेंटल हेल्थ को भी दुरुस्त रखने का काम करता है। ऐसे में आज हम बतायेंगे कि सेहत से जुड़ी समस्यायों से छुटकारा पाना चाहते हैँ तो किस तरह के वास्तु उपाय काम आ सकते हैँ।
घर कि बनावट का होता है मुख्य महत्व
घर कि उत्तर पूर्व दिशा और उत्तर दिशा और दक्षिण दिशा सदैव खुली होनी चाहिए, वरना वास्तु दोष लग सकता है। वहीं, वास्तु दोष लगने पर कई तरह कि गंभीर समस्याएं भी देखने को मिलती है। साथ ही घर में बीमारी भी बढ़ना शुरू हो जाती हैँ।
जोड़ों में दर्द होना
घर कि दीवारों में दाग़ धब्बे नहीं होने चाहिए। वरना जोड़ों का दर्द, कमर का दर्द और सिर दर्द बढ़ सकता है।
दीवारों कि रंग का पड़ता है ये प्रभाव
याद रखें कि घर कि दीवारों में किसी भी तरह के दाग़ धब्बे और गंदगी नहीं होनी चाहिए। वहीं, दीवारों का रंग हमेशा हल्का ही होना चाहिए। डार्क ब्लू या ब्लैक इस तरह का रंग दीवारों ने भूल कर भी नहीं होना चाहिए।
हो सकती हैँ सेहत से जुड़ी दिक्क़तें
दक्षिण पश्चिम दिशा कि ओर प्रवेश द्वार ढका हुआ होना चाहिए वरना हार्ट अटैक, पेट दर्द के जैसी दिक्क़तें बढ़ सकती हैँ। वहीं, ज़ब भी रसोई में खाना बनाएं तो रसोई को हमेशा साफ सुथरा ही करके रखें। गंदी रसोई होने पर वास्तु से जुड़ी गंभीर दिक्क़तें बढ़ सकती हैँ। साथ ही हड्डियों से जुड़ी कई तरह कि गंभीर समस्या भी झेलनी पड़ सकती है।