Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो किचन में रखे जाने वाले सभी बर्तनों का एक खास महत्व दे रखा गया है। तवा का इस्तेमाल रोजाना किया जाना चाहिए। इसके रख रखाव का इस्तेमाल भी किया जाना अति आवश्यक होता है। इसलिए तवे के इस्तेमाल को किया जाना चाहिए। यदि इन नियमों का पालन करते हैँ तो जीवन में सुख समृद्धि कि प्राप्ति कर सकते हैँ।

जानिए इन नियमों के बारे में :

बाहरी लोगों या मेहमानों कि नजरों से रहेंगे दूर

रसोई में तवा रखते हुए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि बाहरी लोगों का या मेहमानों कि सीधी नजर न पड़े। वास्तु शास्त्र कि मानें तो तवे को कभी छिपाकर नहीं रखना चाहिए। किसी बाहरी कि नजर इसके ऊपर नहीं पड़नी चाहिए।

तवे को न रखें गन्दा

तवे के इस्तेमाल के बाद उसे कभी भी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए। हमेशा उसे पूरी तरह से साफ करके रखें। तवा नेगेटिविटी के संचार को बढ़ाता है। इसके अलावा कभी भी खाली गैस में तवे को नहीं रखना चाहिए।

न करें ये गलती

वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो तवे में कभी भी गरम पानी को नहीं डालना चाहिए। ऐसा करते हैँ तो भाई बहन के घर में लड़ाईयाँ बढ़ सकती हैँ। साथ ही घर में अशांति भी फ़ैल सकती है।

साफ करते समय इस बात का रखें ध्यान

तवे का इस्तेमाल करते समय नुकिली चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऐसी चीजों का इस्तेमाल करने से आर्थिक तंगी आ सकती है।