Vastu Tips For Plants: वास्तु के मुताबिक घर बनवाने के लिए प्लाट लेते हैँ तो कुछ ऐसे वास्तु के उपाय के बारे में आज हम बतायेंगे जिन्हें यदि आप अपना लेंगे तो सभी तरह के वास्तु दोषों से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं, ये वास्तु दोष नेगेटिविटी को दूर करने में भी बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होंगे। ऐसे में यदि आप भी प्लाट खरीदने का विचार कर रहे हैँ तो पहले इन वास्तु नियमों के बारे में जरूर जान लें।

कैसा होना चाहिए जमीन का आकार

यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो जमीन का आकार वर्गकार हो तो ये बहुत ही ज्यादा प्रभाव शाली माना जाता है। वहीं, इससे जीवन में सुख, समृद्धि कि भी प्राप्ति होती है। वहीं, व्यावसायिक उद्देश्य कि पूर्ती के लिए गोल आकार कि भूमि बहुत ही ज्यादा शुभ मानी जाती है। कहा जाता है कि ऐसी भूमि होने से नुकसान होने कि सम्भावना कम हो जाती है।

जमीन कि दिशा को न करें अनदेखा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक ज़ब भी भूमि खरीदें तो इस बात के ऊपर गौर करें कि मकान का मुख्य द्वार पूर्व या उत्तर दिशा कि ओर ही होना चाहिए। वहीं, ईशान कोण दिशा कि ओर मकान बनवाना भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।

इस तरह कि होनी चाहिए प्लाट कि मिट्टी

वास्तु शास्त्र के मुताबिक प्लाट कि मिट्टी कि अगर बात करें तो ये पीली, भूरी या लाल है तो ये बहुत ही ज्यादा शुभ मानी जाती है। वहीं, इस मिट्टी में आप आसानी से पेड़ पौधों को भी ऊगा सकते हैँ। इस तरह कि मिट्टी बहुत ही ज्यादा शुभ भी मानी जाती हैँ।