Vastu Mistakes: यदि वास्तु शास्त्र के नियम अनुसार मानें तो इसके अनुसार घर के सभी कार्यों को करते हैँ तो जीवन में उन्नति मिलना तय होता है। लेकिन अगर वास्तु के अनुसार अगर बार बार गलतियां करते हैँ तो वास्तु दोष का लगना भी तय ही होता है। ऐसे में वास्तु कहता है कि यदि नहाने के बाद अगर तुरंत ही सिन्दूर कभी भी महिलाओं को नहीं लगाना चाहिए। इसके पीछे कि वजह होती है कि मेंटल हेल्थ खराब हो सकती है।

ऐसे में जानते हैँ वास्तु से जुड़ी कुछ ऐसे गलतियों के बारे में जिन्हें आपको भूल कर भी नहीं करना चाहिए:

नहाने के बाद किसी तरह के धरदार सामान का इस्तेमाल

ध्यान रखें कि नहाने के तुरंत बाद किसी भी तरह के नेल कटर, रेजर या ब्लेड जैसी धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है सनातन धर्म के अनुसार। वहीं, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ सकती है।

बाथरूम में न रखें खाली बाल्टी

वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी को नहीं रखना चाहिए क्युंकि ये बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। अगर पानी नहीं रख सकते भर कर क्युंकि घर में छोटा बच्चा या पेट एनिमल है तो आप बाल्टी को उल्टा करके रख दें।

बाथरूम को गीला करके छोड़ देना

कभी भी नहाने के बाद बाथरूम को गीला करके भूल कर भी नहीं छोड़ना चाहिए, क्युंकि वास्तु दोष लग सकता है। वहीं, फर्श गीली होने से घर में लड़ाई झगड़ा भी बढ़ सकता है।

सिन्दूर लगाना स्नान करने के बाद

जितनी भी सुहागिन महिलाएं हैँ उन्हें स्नान करने के बाद गलती से भी सिन्दूर नहीं लगाना चाहिए। क्युंकि ऐसा कहा जाता है कि काफी हद तक ऐसा करने से दिमाग़ कि सेहत के ऊपर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही घर का माहौल भी खराब हो सकता है और वातावरण में अशांति छा सकती है।