Rice Idli: आज कल की व्यस्त जिंदगी में सुबह-सुबह हेल्दी नाश्ता मिल जाए तो पूरा दिन बहुत ही अच्छा गुजरेगा। इसलिए आज आपके लिए राइस इडली की एक बहुत ही आसान रेसिपी लेकर आए हैं जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर है।
राइस का स्वाद छोटे बच्चे को बहुत पसंद होता है इस कारण से यह एक बेहतरीन रेसिपी है। यदि रेसीपी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे तो इडली बहुत ही मुलायम और सॉफ्ट बनकर तैयार होगी और बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी खूब चाव से खायेंगे।
तो चलिए जानतें हैं राइस इडली बनाने के लिए हमें किन-किन सामग्रियों की जरूरत होगी !
राइस इडली बनाने की सामग्री :
- 350 ग्राम चावल
- आधा कटोरी धुली उरद दाल
- कड़ी पत्ता
- नमक स्वाद के अनुसार
राइस इडली बनाने की विधि :
सबसे पहले अलग-अलग पतीले में पानी में चावल और दाल भिगोकर रात भर या पांच से छह घंटे के लिए फूलने दें। अब फुले हुए दाल को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें और साथ हीं चावलों को हल्का बारीक पीस लें थोड़ा दरदरा। अब पीसे हुए दाल और पीस हुआ चावल को मिलाकर एक मिश्रण बनाते हैं। इस मिश्रण को थोड़ा पतला कर लें और उसमें नमक मिला लें। मिश्रण ज्यादा गाढ़ा नहीं करना है।
अब इसे ढककर कर पूरी रात के लिए छोड़ दें। अब इडली के बर्तन में पानी गर्म करें। इडली के बर्तन में अच्छी तरह घी लगाकर बैटर डालें और इसको 15 से 20 मिनट तक पकायें।
तैयार है आपका मुलायम और सॉफ्ट राइस इडली!
इडली को आप नारियल या मूंगफली की चटनी और सांबर के साथ सर्व करें।
- Vastu Tips: शाम के समय करें रोजाना ये काम, आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर!
- Vastu Tips: शाम के समय करें रोजाना ये काम, आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर!
- Vastu tips: घर कि उत्तर दिशा कि ओर चुपचाप रखे दें ये एक चीज, आर्थिक तंगी हो जाएगी दूर!
- टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने रचा इतिहास, इतनी कम पारियों में बनाया खास रिकॉर्ड
- भारत सरकार जारी करेगी महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में 7 रुपये का नया सिक्का? जानिए वायरल दावे का सच!
- Vastu Tips: अच्छी सेहत और धन पाने के लिए बस करें ये काम, जीवन भर होगी बरकत!
- विराट कोहली या ऋषभ पंत? कौन करेगा दिल्ली रणजी टीम की कप्तानी, जानिए अपडेट
- Vastu Tips: पाना चाहते हैँ आर्थिक समृद्धि तो रोजाना करें ये 5 काम!
- RCB ने लिया इस स्टार खिलाड़ी को किया टीम में शामिल, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले लिया बड़ा फैसला
- गाबा में विराट कोहली के बल्ले से आकाश दीप ने की थी बेहतरीन बल्लेबाजी, अब किया बैट के बारे में दिलचस्प खुलासा
- Vastu Tips: डाइनिंग टेबल में रखीं ये चीजें बढ़ा सकते हैँ वास्तु दोष, बस करें ये छोटा सा काम!
- टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की वापसी तय, घरेलु क्रिकेट में छह मैचों में 664 के औसत से ठोके 5 शतक
- Grah Gochar 2025: 1 फरवरी तक इन राशियों पर बरसेगी माँ लक्ष्मी जी कि कृपा, धन से भर जाएगा भंडार!
- सरफराज खान के करियर पर लग सकता है पूर्ण विराम, गौतम गंभीर ने लगाए ये आरोप
- Champions Trophy 2025 से बाहर हुआ स्टार तेज गेंदबाज, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, IPL में मचाई है धूम