Tulsi Vastu Tips:  सनातन धर्म में तुलसी जी के पौधे को बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है, इसलिए प्रत्येक घरों में इसका पौधा देखने को मिल जाएगा। यदि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देखें तो जो व्यक्ति रोजाना तुलसी के पेड़ कि विधि विधान से पूजा करता है, उसके जीवन में से सारी समस्याएं दूर हो जाती हैँ। वहीं, माँ लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी बरसता है। ऐसे में आज हम आपको एक वस्तु के बारे में बतायेंगे, जिसे तुलसी के पौधे के पास नहीं रखना चाहिए।

बताते चलें कि तुलसी जी के पौधे को हिन्दू धर्म में पूजा जाता है। ऐसे में इसके पवित्रता के कारण पौधे के आस पास गंदगी बिलकुल नहीं होना चाहिए और न ही ऐसा कुछ रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके पास में कभी भी कूड़े दान और गंदे झाड़ू या पोंछा को नहीं रखना चाहिए।

इन चीजों को भी तुलसी जी के पास रखने से बचें

तुलसी के पौधे के पास जूते – चप्पल के ढेर को भी नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि अगर आप इस तरह के कार्य करते हैँ तो न केवल तुलसी माँ क्रोधित होती हैँ बल्कि लक्ष्मी जी भी गुस्सा होकर के चली जाती हैँ।

इस तरह के पौधों को न रखें

तुलसी जी के पौधे पास गलती से भी कांटेदार पौधे को भी नहीं रखना चाहिए। क्युंकि इसे बहुत ही ज्यादा पूज्यनीय माना जाता है। साथ ही ऐसा करने से ग्रह कलेश कि दिक्कत भी दो गुना तक अधिक बढ़ जाती है।

किस दिशा कि ओर लगाना चाहिए तुलसी

तुलसी जी के पौधे के लिए बस एक चीज याद रखें कि इसे गलती से दक्षिण दिशा कि ओर नहीं लगाएं। तुलसी जी के पौधे को उत्तर पूर्व दिशा कि ओर लगाना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है।