Idol Of Ma Lakshami: वास्तु शास्त्र दरअसल आज के समय एक ऐसा विज्ञान बन गया है, जिसमें प्रत्येक तरीके कि नेगेटिविटी को दूर करने के लिए कई सारे उपाय बताए गए हैँ। वहीं, कई बार ऐसा होता है कि हम देवी देवताओं कि तस्वीरों या घर में मौजूद वस्तुओं को कहीं भी रख देते हैँ बिना ये सोचे समझें और जाने कि इसका क्या इम्पैक्ट पड़ सकता है। ऐसे में वास्तु दोष लग जाता है, जिससे बचने के लिए वास्तु उपाय काफी हद तक काम आ सकते हैँ।
ये तो आपको भी पता होगा कि कहा जाता है कि जिस भी घर में माँ लक्ष्मी जी का वास होता है वहां नेगेटिविटी दूर दूर तक नहीं आती है। साथ ही उस घर में कभी भी किसी भी तरह कि आर्थिक समस्या तक नहीं होती है। ऐसे में हम आपको बताते हैँ कि कौन सी ऐसी दिशा है जहाँ लक्ष्मी माँ कि मूर्ति को रख सकते हैँ।
घर में माँ लक्ष्मी जी कि कितनी मूर्ति को रखना शुभ होता है?
ध्यान रखें कि घर में माँ लक्ष्मी जी कि एक से अधिक मूर्ति को न रखें। क्युंकि घर में एक से ज्यादा मूर्ति को रखते हैँ तो वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैँ साथ ही माँ लक्ष्मी जी घर से प्रस्थान भी कर सकती हैँ।
माँ लक्ष्मी जी के संग इनकी मूर्ति भी साथ रखना होता है शुभ
माँ लक्ष्मी जी कि धन कि देवी हैँ ये तो सभी जानते हैँ। इनके घर में होने से समृद्धि बढ़ सकती है और सभी तरह कि आर्थिक समस्याएं भी दूर हो सकती हैँ। वहीं, अगर धन के साथ सुख समृद्धि को प्राप्त करना चाहते हैँ तो घर में गणेश जी कि मूर्ति रख सकते हैँ। गणेश जी कि मूर्ति रखने से घर में सुख समृद्धि कि. प्राप्ति होती है साथ ही घर में लड़ाई झगड़े कलेश सब खत्म हो जाते हैँ। तो आप माँ लक्ष्मी जी संग गणेश भगवान जी कि तस्वीर को स्थापित कर सकते हैँ।
किस तरह कि माँ लक्ष्मी जी कि तस्वीर को रखना चाहिए
माँ लक्ष्मी जी कि सदैव इस तरह कि तस्वीर को लेकर आएं जिसमें वे कमल के फूल में विराजमान हों। कमल का फूल लक्ष्मी माँ को बहुत ही ज्यादा प्रिय है। वहीं, लक्ष्मी जी कि. ऐसी ही तस्वीर को रखें जो टूटी फूटी न हो।
किस दिशा कि ओर रखें माँ लक्ष्मी जी कि तस्वीर
घर में माँ लक्ष्मी जी कि मूर्ति सदैव ईशान कोण यानि कि उत्तर पूर्व दिशा कि ओर रखें। क्युंकि इस दिशा कि ओर मूर्ति रखने से समृद्धि कि प्राप्ति होती है। वहीं, उत्तर पश्चिम दिशा कि ओर भूल कर भी मूर्ति को न रखें।