नई दिल्लीः Royal Enfield Bullet 350 एक ऐसी बाइक है जिसकी खरीदारी को हर किसी की इच्छा बनी रहती है. अगर आप Royal Enfield Bullet 350 को खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें. आपका बजट यह बाइक (Bike) खरीदने का नहीं तो फिर सेकेंड हैंड मॉडल को घर ला सकते हैं.
इस वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो फिर फिर नहीं करें, जिसे बिक्री के हिसाब से लिस्ट किया गया है. मात्र 60 हजार रुपये में इसे खरीरद सकते हैं, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह होगा. Royal Enfield Bullet 350 को कहां से और कैसे खरीदकर घर ला सकते हैं, मौका हाथ से ना जाने दें. यह अवसर निकाला तो फिर भैया चूक जाएंगे. कहां से खरीदारी करनी होगी, नीचे आर्टिकल में जान लें.
Royal Enfield Bullet 350 को सस्ते में खरीदें
क्या आपको पता है कि भारतीय सड़कों (Indian Road) पर धमाल मचा रही Royal Enfield Bullet 350 बाइक को बिक्री के लिए OLX पर लिस्ट किया गया है. बाइक का मॉडल 2011 है, जो अभी तक करीब करीब 1.60 लाख किलोमीटर तक चली हुई है. लुक और कंडीशन में नए मॉडल को टक्कर देती नजर आती है, जिस मौके का आप लाभ ले सकते हैं.
OLX से खरीदते समय ग्राहकों को कुल 60 हजार रुपये खर्च कर पड़ रहे हैं. यहां ग्राहकों को एक मुश्त पूरी रकम चुकानी पड़ेगी, जो मौका हाथ से ना जाने दें. ऑनर की मानें तो Royal Enfield Bullet 350 का माइलेज 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. खरीदारी करने का अवसर हाथ से ना जाने दें.
Royal Enfield Bullet 350 के फीचर्स बनेंगे पसंद
भारत की सड़कों पर तूफान मचाने के लिए पसंद की जाने वाली Royal Enfield Bullet 350 में 346 सीसी का इंजन, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, ट्वीनस्पार्क, एयरकूल्ड इंजन जैसे फीचर्स जोड़ने का काम किया गया है. इस बाइक में 19.8 बीएचपी पावर और 28 एनएम टॉर्क जनरेट करने की पावर रखता है. वहीं, इस मॉडल में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी शामिल किया गया है. बाइक की टॉप स्पीड 130Kmph तक निर्धारित है, जो अवसर हाथ से ना जाने दें.
शोरूम में कितनी कीमत?
Royal Enfield Bullet 350 की शोरूम में कीमत की बात करें तो करीब पौने दो लाख रुपये तक निर्धारित है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्राहक इसे ईएमआई प्लान पर भी खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.