नई दिल्लीः भारत ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Cricket Team) के सितारे भी काफी दिनों से गर्दिश में चल रहे हैं, जिसे हार दर हार का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान को अब दक्षिण अफ्रीका के हाथों 0-2 से सीरीज गंवानी पड़ी है. हार के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को एक और बड़ा झटका लगा है. बाबर आजम Babar Azam) और रिजवान सहित पूरी टीम को स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के चलते जुर्माना से जूझना पड़ा है.

आईसीसी (Icc) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगा दिया है. स्लो ओवर रेट के लिए पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ियों मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना ठोका गया है, जो किसी बड़े झटके के तौर पर माना जा रहा है. इतना नहीं पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की प्वाइंट टेबल में 5 अंक काटने का काम किया गया है. यह खिलाड़ियों के लिए किसी बड़े सदमे की तरह माना जा रहा है.

प्वाइंट टेबल में कहां पहुंच गया पाकिस्तान

आईसीसी (icc) की बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बड़ा नुकसान है. आर्थिक नुकसान ही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की प्वाइंट टेबल में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. पेनल्टी के बाद पाकिसातनी टीम PCT कम होकर 24.31 हो गया है.

प्वाइंट्स टेबल में यह सबसे नीचे और वेस्टइंडीज के 24.24 PCT से थोड़ा ही ऊपर रही. अंक तालिका में पाकिस्तानी टीम 8वें नंबर पर खिसक गई है, जो किसी बड़े झटके की तरह है. उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मैच खेलने की उम्मीदें शून्य हो चुकी हैं. बाबर आजम सहित सभी खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है.

पाकिस्तानी कप्तान ने गलती स्वीकार की

आईसीसी की बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी कप्तानी शान मसूद बैकफुट पर आ गए. उन्होंने गलती को स्वीकार कर लिया. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने की स्थितियों के आर्टिकल 16.11.2 के मुताबिक, पांच WTC अंक में कटौती कर बड़ा झटका दिया गया है. एक पक्ष को हर ओवर कम के लिए एक अंक गंवाना पड़ता है.

पाकिस्तानी टीम पर जो 25 फीसदी जुर्माने की कार्रवाई की गई वह न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित मानी जाती है. आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने दंड को मंजूरी दी गई गई है.