नई दिल्लीः आधार कार्ड (Aadhaar Card) मॉडर्न जमाने का सबसे महत्वपूर्ण कागजों में एक माना जाता है. जमीन की खरीदारी से लेकर बच्चे का एडमिशन तक में आधार कार्ड (Aadhaar Card) की बाध्यता रहती है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) नहीं तो समझो आधे काम बीच में लटक जाते हैं, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्या आपको पता है कि अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) का भी प्रारूप बदल दिया है.

लोग पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) बनवा सकते हैं. पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) छोटा होने के साथ काफी सुरक्षित भी माना जाता है. इसका आकार एटीएम कार्ड (Atm Card) की तरह है. इसे आप छोटे से बॉक्स में रख सकते हैं, जिसके गायब होने के चांस भी बहुत कम रहते हैं. इस पर लेमिनेशन कराने की जरूरत नहीं होगी. पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) के लिए आराम से अप्लाई कर सकते हैं. इससे जुड़ी जरूरी बातें नीचे जान सकते हैं.

86 MM X 54 MM होता पीवीसी आधार कार्ड

UIDAI की तरफ से काफी दिनों तक आधार कार्ड (Aadhaar Card) प्रिटेंड फॉर्म में जारी किया जाता था. प्रिटेंड फॉर्म वाला आधार कार्ड पर लेमिनेशन कराने पड़ती थी, जिसके बाद भी रखना काफी मुश्किल रहता है. अब जो पीवीसी आधार कार्ड जारी किया जा रहा है, उसे लंबे समय तक सुरक्षित रखना काफी आसान रहेगा.

एटीएम कार्ड (Atm Card) की तरह दिखने वाले आधार कार्ड को आप किसी भी वॉलेट में रखने का काम कर सकते हैं. सिंथेटिक प्लास्टिक से बने आधार कार्ड का साइज 86 MM X 54 MM रहता है. इसमें होलोग्राम, गिलोच पैटर्न और क्यूआर कोड जैसे सारे सुरक्षित पैटर्न भी दि जाते हैं. इसके लिए आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.

पीवीसी कार्ड के लिए कैसे करहें ऑर्डर

इसके लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाने की जरूरत होगी.
इस पर जाते ही आपको प्रथम पेज पर ही ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड का विकल्प दिख जाएगा.
फिर क्लिक करने के साथ आपके सामने बॉक्स पर अपने 12 डिजिट का आधार नंबर और कैप्चा भरने की जरूरत पड़ेगी.
फिर सत्यापन के लिए एक OTP आएगा. इसे दर्ज करने के साथ ही पेमेंट का ऑप्शन आएगा.
इसमें जीएसटी, डाक खर्च सहित 50 रुपये का पेमेंट करने की जरूरत होगी.
पेमेंट होने क बाद मोबाइल पर रिफरेंस नंबर आराम से आ जाएगा.
इसके बाद आपका पीवीसी आधार कार्ड बनकर सिंपल तरीके से तैयार होगा. इसमें पोस्ट के जरिए आपके एड्रेस तक पहुंचाने का काम होगा.
फिर किसी भी परेशानी होने पर UIDAI के टॉल फ्री नंबर 1947 या help@uidai.gov.in पर हेल्प मांगने का काम कर सकते हैं.