Vastu Tips For Wealth: सनातन धर्म में सुख समृद्धि, जीवन में खुशहाली चाहते हैँ तो कई सारे उपाय बताए गए हैँ। ये उपाय इतने ज्यादा कारगर हैँ कि जो भी इन्हें मानता है उनके जीवन से हर तरह कि नकारात्मक शक्तियाँ दूर होती जाती हैँ और घर में एक तरह से पॉजिटिव माहौल रहता है। खास बात ये है कि इन वास्तु उपायों को अपनाने से समृद्धि भी बढ़ती जाती है।

वहीं, परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल सही तरीके से बना रहता है। ऐसे में हम आपको बताते हैँ कि अगर आप भी जीवन में सुख, समृद्धि और संपत्ति को हासिल करना चाहते हैँ तो इन खास नियमों के बारे में जरूर जान लीजिए।

जानिए वास्तु शास्त्र के खास रूप से इन नियमों के बारे में:

वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि मानें तो उत्तर दिशा को दरअसल धन के देवता कुबेर जी कि जगह बताई गई है। वहीं, अग्नि कोण यानि कि घर कि दक्षिण पूर्व जो दिशा होती है वे धन के आवक यानि कि आने कि होती है। ऐसे में जो भी लोग इन्हें नहीं मानते हैँ, उन्हें काफी हद तक आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस दिशा कि सही तरह से साफ सफाई करने कि जरूरत होती है।

पाना चाहते हैँ सुख समृद्धि तो इन खास चीजों का रखें खास ख्याल:

घर कि उत्तर दिशा का रखें खास ख्याल

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर कि जो उत्तर दिशा होती है उसमें बुध गृह का प्रभाव सबसे ज्यादा होता है। वहीं, कहते हैँ कि उत्तर दिशा कि ओर लाल रंग का यदि उपयोग किया जाए तो धन का आगमन बढ़ता जाता है। ऐसे में उत्तर दिशा कि ओर स्थापित करके लाल रंग कि मूर्ति को रख सकते हैँ।

घर कि दक्षिण पूर्व दिशा

दरअसल, वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो घर के दक्षिण पूर्व दिशा को शुक्र देवता का स्थान माना जाता है। ऐसे में इस स्थान पर भी आपको लाल और हरे रंग का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करना चाहिए। वहीं, अगर इस दिशा कि ओर लक्ष्मी माँ कि मूर्ति को रखते हैँ तो धन आगमन बढ़ने कि सम्भावना बहुत ही ज्यादा होती है।

घर कि उत्तर पूर्व दिशा

दरअसल, वास्तु शास्त्र में ईशान कोण को देवगुरु बृहस्पति जी का स्थान भी माना जाता है। ऐसे में इस दिशा में घर में मौजूद सारी चीजों को एक तरह से व्यवस्थित ढंग से रखना चाहिए। साथ में इस ओर शीशा कि स्थापना करना भी अत्यन्त शुभ माना जाता है।