नई दिल्लीः भारत में एक बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर है. किसान अच्छे से फसल की पैदावर ले सकें, इसके लिए दिन-रात मेहनत भी करते हैं. आधुनिक जमाने में कृषि करने के लिए तमाम ऐसे यंत्र मार्केट (Market) में आ चुके हैं जिनका किसान बड़े स्तर पर फायदा लेते हैं. क्या आपको पता है कि किसान कई तरह के ट्रैक्टर खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि महिंद्रा का मिनी ट्रैक्टर (Mahindra Mini Tractor) लोगों के बीच धमाल मचाता नजर आता है.

इस ट्रैक्टर (Tractor) की सहायता से किसानों के लिए बागवानी की खेती करना काफी आसान होगा, जिसका फायदा ले सकते हैं. महिंद्रा का मिनी ट्रैक्टर (Mini Tractor) काफी शानदार है. आप बागवानी फसल करते हैं तो महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर (Mahindra Mini Tractor) किसी वरदान की तरह साबित हो सकता है. अगर आप इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानना चाहते हैं तो ध्यान से आर्टिकल को पढ़ना होगा.

महिंद्रा का मिनी टैक्टर किसानों की बन रहा पसंद

एजेंसी के ऑनर ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि महिंद्रा का मिनी ट्रैक्टर (Mahindra Mini Tractor) 15 हॉर्स पावर है. इससे 1 मीटर का रोटावेटर भी चलाया जा सकता है. यह टैक्टर किसान भाइयों के लिए काफी फायदेमंद रहता है. जो किसान भाई बागवानी की खेती करते हैं, उनके लिए बहुत ही फायदे का सौदा है. इसमें जैसे केले की खेती, अमरूद आम आदि शामिल. इसकी कीमत भी कोई ज्यादा नहीं है.

किसान भाई बहुत कम कीमत में इस ट्रैक्टर को खरीदकर घर ला सकते हैं. महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर को खरीदने पर सरकार की ओर से छूट प्रदान की जाती है. ट्रैक्टर का शोरूम रेट कुल 3.35 लाख रुपये है. शुगर मिल की ओर से इस ट्रैक्टर को 1.85 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. सब्सिडी उन किसानों को दी जा रही है, जो शुगर मिल में पंजीकृत हैं. इतना ही नहीं किसान भाई का आईडी उनके शुगर मिल पर बना होना जरूरी है.

जानिए किसानों के लिए यह ट्रैक्टर लाभदायक क्यों?

एजेंसी के मालिक की मानें तो महिंद्रा का युवराज टैक्टर 15 हॉर्स पावर का एक सिलेंडर गाड़ी माना जाता है. इससे किसान एक मीटर का रोटावेटर भी जोड़कर चला सकते हैं. दमदार ट्रैक्टर उन किसानों के लिए काफी बढ़िया है जिनके पास कम खेती है या जो किसान बागवानी की खेती करने का काम करते हैं. इसके साथ ही किसान भाई केवल 50 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर घर ले जाने का काम कर सकते हैं.