Vastu Tips: स्टूडेंट्स हों या जो लोग अपने गांव या शहर को छोड़ नौकरी या पढ़ाई करने के लिए दूसरी जगह जाते हैँ अक्सर किराये के घर या फ्लैट में रहना ही प्रिफर करते हैँ। वहीं, किराये के घर कि खास बात ये है कि इसमें आप अपनी इच्छा के अनुसार बदलाव नहीं करवा सकते बल्कि आपको अपने मकान मालिक से बोलना पड़ता है या उनकी इच्छा और स्वीकृत में ही हामी भरनी पड़ती है। इसलिए अगर आप भी किराये के घर में शिफ्ट होने जा रहे हैँ तो उससे पहले ये उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैँ।
किराये के मकान के लिए ये आसान से वास्तु उपाय आएंगे बहुत काम
ज़ब भी आप किराये के मकान या फ्लैट में शिफ्ट करें तो उससे पहले इन खास वास्तु से जुड़ी बातों को जरूर जान लें:
शुभ मुहूर्त का रखें खास ख्याल
ज़ब भी किराये के घर में प्रवेश करने के लिए जा रहे हों तो शुभ मुहूर्त का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। गृह प्रवेश करने से पहले पंडित जी को बुलाके विधि विधान से पूजा और हवन को जरूर कराएं।
घर के इस दिशा का रखें खास ख्याल
ज़ब भी किराये के घर में शिफ्ट करें तो दिशा का ध्यान जरूर दें कि कौन सी दिशा किस ओर है और घर का सामान इसके अनुसार कहाँ व्यवस्थित होना चाहिए। ऐसे में वास्तु दोष का खतरा लगभग दो गुना तक कम हो जाता है।
वहीं, घर के उत्तर पूर्व दिशा कि ओर एक गणेश – लक्ष्मी जी कि मूर्ति या पेंटिंग जरूर रखें ताकि इनकी कृपा आपके और पूरे परिवार के ऊपर बनी रहे।
घर के भीतर लगाएं ये तस्वीरें
सकारात्मक ऊर्जा को प्राप्त करना चाहते हैँ तो ऐसी तस्वीरों को लगाएं जो बहुत ही ज्यादा पॉजिटिव हों जैसे कि उगते हुए सूर्य कि तस्वीर, पेड़ पौधों कि तस्वीर, देवी देवताओं कि तस्वीरें, सात घोड़ों कि तस्वीरें आदि। इनका घर में होना शुभता का प्रतीक माना जाता है।
इस तरह के घर को किराये में लेने से बचें
यदि वास्तु नियमों के अनुसार मानें तो हॉस्पिटल, कब्रिस्तान, बहुत ही ज्यादा भीड़ भाड़ वाला इलाके जैसी जगहों में कमरे लेने से बचें। कहा जाता है कि ऐसी जगह दरअसल नेगेटिविटी को बढ़ाने का कार्य करती हैँ, ऐसे में ऐसी जगहों से आपको थोड़ा बच के रहने कि ही जरूरत है।