Vastu Tips: आपने भी सुन रखा होगा या स्वयं के परिवार में ही ये देख भी लिया होगा कि रिश्ता जुड़ रहा है और जुड़ते – जुड़ते बीच में ही टूट गया। वहीं, बहुत से लोगों के पास शादी के रिश्ते तो बहुत सारे आते रहते हैँ लेकिन कभी भी आगे तक बात चीत नहीं हो पाती है। तो क्या आपको पता है कि इसके पीछे का मुख्य कारण वास्तु दोष भी हो सकते हैँ।
ऐसे में शादी से जुड़ी दिक्क़तों को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ वास्तु के उपाय डिटेल में बतायेंगे:
ये रहे उपाय:
यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो शादी से जुड़ी दिक्क़तों और परेशानियों से पूर्ण रूप से निजात पाने के लिए घर में सदैव श्री कृष्ण जी और राधा जी कि तस्वीर को रखें और रोज इनकी पूजा अर्चना करें। वहीं, सुबह उठ कर प्रातः काल तुलसी जी में स्नान करके ज़ल चढ़ाने से भी कृपा कि प्राप्ति होती है।
शादी देर से होने कि समस्या को करना चाहते हैँ दूर, तो ये उपाय हैँ बहुत काम के
यदि वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो गरीबों को दान में शुक्रवार या सोमवार के दिन कपड़ों या अन्न का वितरण करें। ऐसा करने से न केवल भगवान कि कृपा बरसती है बल्कि जीवन में होने वाली समस्या और शादी देर से होने वाली अड़चने लगभग खत्म हो जाती हैँ।
शिव जी करेंगें पूरी मदद
शादी समय से करना चाहते हैँ लेकिन कुछ न कुछ अड़चन आ रही है तो ऐसे में रोजाना सुबह उठकर शिव जी में स्नान करके पानी में दूध मिला के रोजाना चढ़ाएं। कुछ दिनों के बाद ही अपने आप ही फल देखने को मिलेगा।
जल्द से जल्द विवाह करना चाहते हैँ तो ये उपाय आएंगे काम
किसी भी कन्या या पुरुष के विवाह में किसी भी तरह कि अड़चन आ रही है तो उत्तर पश्चिम दिशा कि ओर रोज शाम मैं एक दीपक जरूर जलाएं। विवाह से जुड़ी जो भी दिक्कत और परेशानी है वे सब दूर हो जाएंगी।