Money Plant Vastu Tips: सनातन धर्म में बताया गया है कि यदि आप भी अपना जीवन सुकून, चैन और ख़ुशी से जीना चाहते हैँ तो वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे – ऐसे उपाय बताए गए हैँ, जो कि बहुत काम के हैँ और आपके लिए फालदायी साबित हो सकते हैँ।
जैसे कि ये तो आपको भी पता ही होगा कि वास्तु के अनुसार घर में मनी प्लांट का होना कितना ज्यादा शुभ होता है। इसके पौधे को घर में होने से सभी तरह कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है साथ ही घर में सकारात्मक माहौल रहता है। लेकिन अगर घर में अगर आप भी मनी प्लांट को लगाना चाहते हैँ तो आज हम इन वास्तु कि बातों को ध्यान से बतायेंगे।
मनी प्लांट को लगाते समय ध्यान रखें ये बात
वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो मनी प्लांट का घर में होना बहुत ही ज्यादा शुभ और फालदायी माना जाता है। मान्यता है कि इसके घर में होने से जीवन में बरकत हासिल होती है। वहीं, घर में पॉजिटिव माहौल भी बना रहता है और नकारात्मकता दूर होती चली जाती है।
मनी प्लांट को लगाते समय न करें ये गलती
वास्तु के नियमों के मुताबिक मानें तो घर में मनी प्लांट को लगाते समय कुछ ऐसी गलतियाँ हैँ जिन्हें अवॉयड करनी चाहिए। जानिय क्या है घर में वास्तु के अनुसार मनी प्लांट लगाने के खास नियम:
दिशा का रखें खासतौर पर ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो मनी प्लांट को घर में लगाते समय खासतौर पर इसकी दिशा के बारे में ध्यान रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। इसके पौधों को आप घर के उत्तर पूर्व दिशा कि ओर लगा सकते हैँ। इसके घर में होने से हर तरह कि नेगेटिविटी और आर्थिक समस्या लगभग खत्म हो जाती है।
वहीं, भूल कर भी दक्षिण दिशा कि ओर खासतौर पर मनी प्लांट को नहीं लगाना चाहिए, वरना फायदे कि जगह नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
मनी प्लांट को जमीन पर न टच होने दें
मनी प्लांट का पौधा बहुत ही जल्दी जल्दी बढ़ता है ऐसे में इसके नीचे लटकने के चान्सेस बढ़ जाते हैँ। वास्तु के अनुसार मनी प्लांट का नीचे लटकना अशुभता का संकेत होता है। इसलिए इसे बांधकर खिड़की से भी लटका सकते हैँ ताकि ये ऊपर कि ओर ही बढ़े
मनी प्लांट का सूखना होता है अशुभ
घर में हरे भरे मनी प्लांट का सूख जाना बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। कहा जाता है कि ये दुर्भाग्य और नेगेटिविटी का बड़ा कारण बनता है, इसलिए समय पर पानी और खाद को डालते रहें।
घर में लगा मनी प्लांट किसी और को न दें
जाने अनजाने में लोग अपना मनी प्लांट किसी को भी तोड़ के दे देते हैँ। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करने से घर कि खुशहाली जा सकती है। इसलिए भूल कर भी अपने घर में लगा मनी प्लांट किसी और को नहीं देना चाहिए।