नई दिल्लीः Honda Activa Electric Scooter मार्केट में लॉन्च तो चुका है, लेकिन अभी सभी लोगों को इसकी डिलीवरी का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से है. नए साल के साथ Activa Electric Scooter की बुकिंग का काम भी शुरू किया जा चुका है. अभी इसे बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में कुछ ही होंडा डीलरशिप पर बुक किया जा रहा है.
ग्राहक कुल 1000 रुपये का टोकन देकर इसकी बुकिंग का काम कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. अभी कंपनी की तरफ से इसकी कीमत पर भी कुछ नहीं कहा गया है. लोग बढ़चढ़कर इसकी बुकिंग में लगे हैं जिसकी वजह इलेक्ट्रिक वेरिएंट का होना भी माना जा रहा है.
Activa Electric Scooter के फीचर्स
मार्केट में जिस Honda Activa Electric Scooter को लॉन्च किया या है, उसके फीचर्स एकदम शानदार हैं. इसमें 1.5kWh की स्वेपेबल डुअल बैटरी सेटअप की गई हैं. Activa Electric Scooter फुल चार्जिंग पर 102 किलोमीटर की रेंज देगी. यह रेंज काफी शानदार मानी जाती है.
इसमें बैटरियां 6kW फिक्स मैग्नेट सिक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देती नजर आएगी. यह 22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं. एक्टिवा स्कूटर में तीन राइडिंग मोड ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट शामिल किए गए हैं. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 80Km/h है. वहीं, टॉप स्पीड 60 किमी पकड़ने में 7.3 सेकेंड का समय लगता है. इसमें 7-इंज की TFT स्क्रीन भी देखने को मिलती है.
कंपनी का क्या है लक्ष्य
कंपनी की तरफ से जो Activa Electric Scooter लॉन्च किया गया, उसकी बिक्री को लेकर एक बड़ा लक्ष्य भी बनाया है. कंपनी की तरफ से पहले एक लाख स्कूटर का उत्पादन किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य है कि किसी भी तरह एक साल में एक लाख स्कूटर की बिक्री की जा सके.
इसका प्रोडक्शन सिर्फ नरसापुरा (कर्नाटक) प्लांट में ही किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में इस Activa Electric Scooter की डिलीवरी का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टिवा स्कूटर के पेट्रोल वेरिएंट को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. गांव से लेकर शहर तक के लोगों में स्कूटर की खरीदारी को लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला था.