Vastu Tips: वास्तु शास्त्र कि बात करें तो घर में इसे अपनाने से जीवन से जुड़ी कई समस्याएं दूर होना शुरू हो जाती हैँ। वास्तु शास्त्र नेगेटिविटी को पूरी तरह से खत्म करने में काफी ज्यादा मदद करता है। जो भी इसे फॉलो करता है उसे कभी भी किसी तरह कि नेगेटिविटी नहीं झेलनी पड़ती है। वहीं, खास बात ये भी है कि, वास्तु शास्त्र में ग्रह कलेश से मुक्ति पाने के कई सारे उपायों को बताया गया है। ऐसे में आज हम वास्तु से जुड़े इन सरल उपायों के बारे में डिटेल में बतायेंगे।
वास्तु के ये उपाय हैँ बड़े काम के
घर के रंग के ऊपर दें ध्यान
यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर कि सुख शांति और सुकून पाने के लिए ज्यादा डार्क कलर घर का नहीं करवाना चाहिए। घर में हमेशा हल्के रंग ही करवाएं जैसे कि लाइट ब्लू, लाइट पिंक आदि।
वास्तु को ऐसे कराएं ठीक
वास्तु के मुताबिक मानें तो घर के आग्नेय कोण और वाणक्य कोण को सदैव ठीक होना चाहिए। ऐसे में वास्तु दोष का शिकार नहीं होंगे न ही वास्तु दोष लगेगा।
बेडरूम से जुड़ा वास्तु है बड़े काम का
वास्तु के अनुसार मानें तो कभी भी अपने बेडरूम के पास किसी भी तरह कि आग या पानी से सम्बन्धित तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए, क्युंकि वास्तु दोष लग सकता है। इसके अलावा आप भगवान कि जैसे कि राधा कृष्ण जी या राम भगवान और सीता माता कि तस्वीर को लगा सकते हैँ।
ड्राइंग रूम का वास्तु
घर में सुख समृद्धि और जीवन में खुशहाली चाहते हैँ तो ड्राइंग रूम में अपने परिवार कि तस्वीर को लगा सकते हैँ। इसलिए शुभ अवसरों कि प्राप्ति होती है।