How to check PF balance: प्रोविडेंट फंड (provident fund) अकाउंट है तो फिर आसानी से बैलेंस चेक कर सकते हैं. अब कर्मचारियों को धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे किसी तरह की परेशान होने की आवश्यकता नहीं होने वाली है. पीएफ कर्मचारी चुटकियों में आसानी से पैसा की डिटेल जान सकते हैं, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
ईपीएफओ (epfo) ने कई ऐसे स्टेप जारी किए हैं, जिनकी सहायता से आराम से फायदा उठा सकते हैं. इसमें, एसएमएस, मिस्ड कॉल और उमंग ऐप के जरिए आप आसानी से ईपीएफ खाते का बैलेंस जान सकते हैं, जहां किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. बस नीचे कुछ जरूरी बातें जान लें, जहां कर्मचारी अपना कंफ्यूजन खत्म कर सकते हैं.
मिस्ड कॉल जानें पीएफ बैलेंस
पीएफ कर्मचारी (pf employee) आराम से मिस्ड कॉल से बैलेंस जान सकते हैं. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल से जानकारी ले सकते हैं जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं हो पाएगी. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद आपको ईपीएफओ से बैलेंस आराम से आ जाएगा, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
ऐसे भी जानिए पीएफ खाते की रकम
पीएफ खाताधारक एसएमएस के जरिए भी ईपीपएफ अकाउंट (epf account) से बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.इसके लिए आपको रजिस्टर्ड नंबर से AN EPFOHO ENG टाइप करके मैसेज शेयर करने की जरूरत होगी, ENG यहां पर अंग्रेजी को दर्शाने का काम करता है. अगर कर्मचारी किसी अन्य भाषा में जानना चाहते हैं तीन अक्षर में लिखना होगा, जहां से बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.
उमंग ऐप से जानिए पीएफ का बैलेंस
जानकारी के लिए बता दें कि उमंग ऐप के जरिए भी आप पीएफ खाते (pf balance) का बैलेंस जानने का काम कर सकते हैं. उमंग ऐप का उपयोग करके क्लेम सबमिट करना होगा. अपनी ईपीएफ पासबुक देख सकते हैं. इसमें अपने क्लेम्स को ट्रैक करना होगा. इसके लिए कर्मचारियों को आपको ऐप में अपना फोन नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी. वन टाइम पंजीकरण कराने की जरूरत होगी.
जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही अब ईपीएफओ 3.0 सर्विस को शुरू किया जा सकता है. कर्मचारी जुलाई महीने से एटीएम कार्ड के जरिए भी पैसों की निकासी कर सकते हैं.