नई दिल्लीः किसानों के 60 साल से अधिक उम्र के बाद हर महीना पेंशन का फायदा मिलता है. सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई शानदार स्कीम (scheme) चला रही है, जिसका बड़े स्तर पर लाभ मिल जाता है. केंद्र सरकार ने पीएम किसान मानधन योजना (pm kisan mandhan yojana) चला रखी है. इस योजना की संभी शर्तें पूरी करने वाले किसानों को हर महीना 3,000 रुपये पेंशन देने का प्रावधान है.

ग्राहक हर महीना पेंशन (monthly pension) पाना चाहते हैं तो पहले योजना से जुड़ी जरूरी अपडेट जानने होंगे. किसान कैसे हर महीना पेंशन का लाभ ले सकते हैं, यह आर्टिकल में जान सकते हैं. योजना से जुड़ने के लिए कुछ जरूरी बातों को समझना होगा. नीचे बताई गई डिटेल जानकर खुद भी योजना में नाम जुड़वा सकते हैं.

पीएम किसान मानधन योजना से जुड़ी जरूरी बातें

मोदी सरकार (modi government) की ओर से शुरू की गई पीएम किसान मानधन योजना (pm kisan mandhan yojana) ग्राहकों की किस्मत चमकाने के लिए काफी है. अगर आप आयकर भरते हैं तो फिर इस योजना का फायदा नहीं मिल सकेगा. मंथली पेंशन (monthly pension) पाने के लिए आप पीएम किसान सम्मान निधि योनजा (pm kisan samman nidhi yojana) के लाभार्थी होने जरूरी हैं. आपको इस योजना का फायदा नहीं मिल रहा है तो फिर इस स्कीम के लिए अयोग्य हैं.

योजना में नाम लिस्ट कराने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, खेत का खसरा खतौनी, मोबाइल नंबर आदि कागजात होने बहुत ही आवश्यक हैं. इन डॉक्यूमेंट्स के साथ ही फटाफट आवेदन कर सकते हैं जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. योजना से जुड़ने के लिए आपकी मिनिमम आयु 18 तो मैक्सिमम 40 साल होनी जरूरी है.

योजना से जुड़ने के लिए कैसे कराएं खाता ओपन?

किसान सबसे पहले नज़दीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाना होगा.
इसके बाद अपने और परिवार के बारे में, सालाना आय, और ज़मीन से जुड़े सभी कागज सबमिट करने होंगे.
इसके बाद बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी पड़ेगी.
फिर वहां मिले आवेदन पत्र को आधार कार्ड से लिंक कराना होगा.
फिर आपको पेंशन खाता संख्या प्रोवाइड करा दी जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें कि किसानों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू होगी. इतना हर महीना के हिसाब से निवेश करना होगा. केंद्र सरकार ने 1 अगस्त साल 2019 को इस योजना का आगाज किया था. किसानों के जुड़ने की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है.