नई दिल्लीः सभी चाहते हैं कि नौकरी के बाद कोई ऐसा जुगाड़ हो जाए जिससे हर महीना इनकम होती रहे. वैसे भी रिटायरमेंट (retirement) के बाद आमदनी का कोई जरिया नहीं होता है. लेकिन अगर अपने फ्यचूर को लेकर (Future Plan) आप चिंतित हैं तो फिर हम कुछ खास प्लान के बारे में बताने वाले हैं. बुढ़ापे के लिए आपको कुछ जगह निवेश करना होगा, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
लोग सोच-समझकर जमा पैसों को एसआईपी, ईपीएफ और एनपीएस (Sip, Epf And Nps) में सही तरह से निवेश करते हैं तो फिर सैलरी की तरह इनकम होगी. कैसे अमीर बन सकते हैं, यह कैलकुलेशन आराम से नीचे जान सकते हैं. भविष्य में वित्तीय संकट को खत्म करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों को जान सकते हैं. इसके लिए आपको पूरी तरह आर्टिकल ध्यान से पढ़ने की जरूरत होगी.
फ्यूचर के लिए सही प्लानिंग बनेगी मददगार
रिटायर्ड (Retired) होने क बाद भी सैलरी की तरह पैसा कमाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी स्कीम को जानना होगा. इंडस्ट्री के जानकार बताते हैं कि रिटायरमेंट (Retirement) के समय की आवश्यकता के लिए सक्रिय प्लानिंग करने की जरूरत है. चार चरणों में अपने एसआईपी (Sip) में निवेश करना होगा. इसमें आपको महंगाई से 10 प्रतिशत सालाना आधार पर रिटर्न देने की जरूरत होगी.
अपने प्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) में अच्छी-खासी राशि का निवेश करना होगा. इसमें लोगों को 8.15 फीसदी तक का रिटर्न सालाना के हिसाब से मिलता है. ईपीएफ में 12 फीसदी से ज्यादा का योगदाना देने की जरूरत है.
आपकी उम्र 45 वर्ष से कम हैं तो एनपीएस (NPS) में भी ठीक-ठाक निवेश कर सकते हैं. एनपीएस (NPS) इक्विटी और तारीख का मिक्स जीवन स्तर फंड है. लोगों को 75 प्रतिशत इक्विटी और 25 प्रतिशत डेट मिक्स रहती है.
यहां भी पैसा कमाने का है शानदार मौका
जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में अब कई काम से लोग मोटी इनकम कर रहे हैं. रियल एस्टेट पोर्टफोलियो की प्लानिंग पर भी आपके बुढ़ापे का मजेदार फ्यूचर बन सकता है. इसलिए रेसिडेंशियल और कॉमर्शियस प्रॉपर्टी में निवेश करना होगा. इसमें 8-9 फीसदी सालाना रिटर्न आराम से मिल सकता है. आप अमीर बनने की सोच रहे हैं तो आराम से शानदार स्कीम में अकाउंट ओपन करवा सकते हैं