Vastu Tips: आपके साथ भी बहुत बार ऐसा होता होगा या करते होंगे कि दोस्त से उधार लेकर चीजों को इस्तेमाल करते रहते हैँ क्युंकि आपस में एक दूसरों कि चीजों को शेयर करना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन क्या आपको ये पता है कि कुछ चीजें ऐसी हैँ जिन्हें भूल कर भी किसी को नहीं पहननी चाहिए स्पेशली उधार लेकर। वरना नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ सकते हैँ।
वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैँ जिन्हें भूल कर भी नहीं पहनना चाहिए वो भी दूसरों से उधार लेकर। चाहे जितने भी सगे ही क्यों न हों। वरना जीवन में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकता है और वास्तु दोष कि वजह भी बन सकता है। साथ ही जीवन में किसी न किसी तरह कि समस्याएं भी आना शुरू हो जाती हैँ।
भूल कर भी दूसरों कि इन वस्तुओं को न करें आप इस्तेमाल
वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो कई बार हम ऐसा करते हैँ कि एक दूसरे कि चीजों को उधार मांगते रहते हैँ। वहीं, इसे नाम फैशन का दे दिया जाता है कि कौन खरीदे, अपने रिस्तेदार या दोस्तों का ही पहन लेते हैँ। लेकिन ऐसा करने से किस तरह के विपरीत प्रभाव देखने को मिले ये बहुत ही कम लोगों को मालूम है। इसलिए इन विशेष चीजों को तो खासकर किसी और का नहीं पहनना चाहिए।
कपड़ा
आपने भी देखा होगा कि दोस्ती यारी और भाई बहन के कपड़ों को अक्सर हम उधार मांग कर पहन लेते हैँ। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्युंकि नेगेटिविटी भी झेलने को मिल सकती है। वहीं, धीरे – धीरे आपकी सोंच भी नेगेटिव होती जाती है।
घड़ी
घड़ी समय बताने का काम करती है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का बहुत बुरा समय चल रहा हो तो घड़ी अगर वो किसी दूसरे कि पहन लेता है तो कहते हैँ कि खुद का समय अच्छा हो सकता है और जिसकी घड़ी है उसका खराब। इसलिए घड़ी कभी किसी दूसरे कि भूल कर भी नहीं पहननी चाहिए।
जूते व चप्पल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखें तो शनि कि जगह पैरों में बताई गई है। ऐसे में चोरी किए हुए चप्पल या जूते को पहनते हैँ तो जीवन भर के लिए उधार किसी का झेलना पड़ सकता है। वहीं, आर्थिक हानि भी हो सकती है।