नई दिल्लीः अगर आपकी उम्र 80 साल या इससे अधिक है तो सरकार की तरफ से पेंशन (Pension) की राशि को बढ़ा दिया है. ऐसे बुजुर्गों को 1200 की जगह सीधे 3500 रुपये महीना पेंशन (Monthly Pension) की राशि दी जाएगी. इसमें वे लोग भी शामिल रहेंगे जो 80 फीसदी से अधिक विकलांग हैं. नए साल के पहले ही सप्ताह में यह बड़ा फैसला माना जा रहा है.

ओडिशा सरकार (Odisha Government) की तरफ से यह चौंकाने वाला फैसला लिया गया है. इससे बुजुर्गों के जीवन स्तर में काफी सुधार देखने को मिलेगा. आर्थिक विसंगतियों को दूर करने के मकसद से यह ऐलान किया गया है.

शुक्रवार को सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. इसे जनवरी महीने से ही लागू करने की बात कही गई है. इसका फायदा बड़ी संख्या में लोगों को होने जा रहा है.

सरकार ने दिया तोहफा

ओडिशा के सीएम मोहन चरन मांझी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य कैबिनेट बैठक आयोजित की गई, जिसमें बुजुर्गों के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कैबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने बताया कि यह फैसला बुजुर्गों को दिव्यागों के जीवन में आर्थिक सुधार लाने के उद्देश्य से लिया गया है. 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पेंशन के रूप में 35000 रुपये दिए जाएंगे. पहले यह राशि कुल 1200 रुपये थी. इस हिसाब से करीब तीन गुना बढ़ोतरी मानी जा रही है.

मुफ्त बिजली योजना पर भी बड़ा ऐलान

ओडिशा कैबिनेट बैठक में पीएम सूर्या घर योजना के तहत तीन लाख परिवारों को शामिल करने की मंजूरी दी गई है. इस योजना से जुड़ने केबाद छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार सब्सिडी देगी. इस योजना के तहत सोलर पैनल स्थापित कराते हैं 36 हजार रुपये की सब्सिडी केंद्र और 25 हजार रुपये की छूट राज्य सरकार देगी.

यह परियोजना मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, सरकार ने सबध्रा योजना के तहत सभी योग्य महिलाओं को मार्च 2025 तक शामिल करने की घोषणा भी की है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है. पात्र महिलाओं को 10000 रुपये की दो किस्तों में सहायता प्रदान की जाएगी.