Vastu Tips: बात करें अगर वास्तु शास्त्र कि तो इसमें खुशहाल तरह से जीवन जीने के बारे में सब कुछ बताया गया है। इसमें खास रूप से एनर्जी, दिशा, दशा और साथ में वास्तु दोष के बारे में भी डिटेल में सब कुछ बताया गया है। जो भी व्यक्ति इन बातों का ध्यान रखता है वे कभी भी वास्तु दोष का शिकार नहीं होता है। साथ ही उस व्यक्ति के घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बरकरार रहती है।

वहीं, यदि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मानें तो कुछ ऐसे कार्य होते हैँ जिन्हें करने से सदैव माँ लक्ष्मी जी कि कृपा प्राप्त होती है साथ ही उनकी दृष्टि भी बनी रहती है। ऐसे में जानते हैँ कि अगर आप भी माँ लक्ष्मी जी को खुश करना चाहते हैँ तो कौन से वास्तु उपायों को अपना सकते हैँ। ताकि माँ लक्ष्मी जी कि कृपा कि प्राप्ति हो।

समय समय पर जलाएं दीपक को

ध्यान रखें कि अपने घर के प्रवेश द्वार में रोजाना सुबह और शाम के समय दीपक जरूर जलाएं क्युंकि ये बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है और इससे माँ लक्ष्मी जी कि कृपा भी प्राप्त होती है। वहीं, इसे पश्चिम दिशा कि ओर जलाते हैँ तो धन के देवता कुबेर जी कि भी कृपा बरसती है।

सूर्य को ज़ल दें

जो लोग रोजाना सूरज को ज़ल देते हैँ उनकी कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होता जाता है। दरअसल, सूर्य ग्रह का सीधा संबंध मान, सम्मान और प्रतिष्ठा से होता है ऐसे में रोजाना सूरज को ज़ल देना अत्यन्त शुभ होता है।

रसोई में रखें जूठे बर्तनों को

यदि धार्मिक मान्यता के अनुसार मानें तो रात के समय जूठे बर्तनों को एकत्रित करने से माँ लक्ष्मी जी काफी ज्यादा क्रोधित हो सकती हैँ। इसलिए सोने से पहले ठीक तरह से अपने रसोई कि साफ सफाई करें और रसोई में जूठे बर्तनों को एकत्रित होने दें। क्युंकि ऐसा करने से वास्तु दोष भी लग सकता है।

करें तुलसी पूजा

रोजाना सुबह और शाम स्नान करके तुलसी जी में ज़ल जरूर चढ़ाएं। तुलसी जी को दरअसल माँ लक्ष्मी जी का रूप माना जाता है। वहीं, तुलसी जी में आरती करने से जीवन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाती हैँ।

घर कि सही से करें सफाई

घर में मौजूद गंदगी नेगेटिव एनर्जी को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है। इसलिए सही तरह से कोशिश करें कि रोजाना घर कि प्रॉपर तरह से साफ सफाई करें। कूड़ा कबाड़ एकत्रित न होने दें।