नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी (visibility) बहुत कम रह गई है. राजधानी दिल्ली के लगभग सभी कोने घने कोहरे की चादर में लिपटे हैं. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western disturbance active) होने के चलते बादल भी छाए रहने सकते हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में भी कड़ाके की सर्दी ने जनमानस का जीना दुश्वार कर दिया है.

घने कोहरा का असर इतना ही कि भारतीय रेलवे की करीब 165 गाड़ियां देरी से चल रही हैं. जिससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. सर्दी और कोहरे (cold and fog) से अभी राहत मिलने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. आज कहां कैसा मौसम रहेगा नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.

दिल्ली में कैसा रह सकता मौसम

आईएमडी (imd) ने दिल्ली में रविवार के लिए भी येलो अलर्ट (yellow alert) जारी कर दिया है. आज सुबह से ही राजधानी में ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western disturbance active) होने के चलते दिन में मामूली बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है. बादल छाए रहने की संभावना के चलते अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

सोमवार सुबह गरज के साथ मामूली बारिश (rain) होने की उम्मीद भी जताई है. एक दिन पहले शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री, जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस तक देखा गया. यह सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. दिन में जब धूप खिलते ही सर्दी से राहत के साथ द्रश्यता में सुधार हुआ.

पंजाब, हरियाणआ, हिमचाल में कैसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में खून जमाने वाली सर्दी का स्तर बढ़ने की संभावना. कई राज्यों में एक और बड़ी आफत की चेतावनी देकर सबको डरा दिया है. रविवार से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और उत्तराखंड में दो दिन बारिश होने की होने की संभावना जताई है. यहां बादलों की गरज, चमक के साथ ओला वृष्टि भी देखने को मिल सकती है. दिल्ली एनसीआर सहित मैदानी हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

यूपी के मौसम का हाल

आईएमडी के अनुसार, 5 जनवरी यानी रविवरा को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश के आसार जताए गए हैं. पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में आज हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. सोमवार को 12 से ज्यादा जिलों में बूंदाबांदी होने की उम्मीद जताई है. कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रह सकता है.