नई दिल्लीः हर इंसान की तमन्ना रहती है कि वो ऐसी जगह निवेश करे, जहां फ्यूचर में लाभ मिले. कई बार लोगों का पैसा भी डूब जाता है, लेकिन अगर आप सही संस्था जुड़ेंगे तो ऐसा कभी नहीं होगा. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस (post office) की मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme) के बारे में बताने जा रहे हैं. मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme) लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है, जहां से बंपर फायदा मिलेगा.
मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme) में आप सिंगल अकाउंट (single account) के साथ ज्वाइंट खाता (joint account) ओपन करवा सकते हैं. आप भी हर महीना ठीक-ठाक रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो पहले मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme) के बारे में विस्तार से जान लें. स्कीम की डिटेल जानकर लोगों का सब असमंजस खत्म हो जाएगा. इसके लिए नीचे आर्टिकल ध्यान से पढ़ सकते हैं.
मंथली स्कीम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
पोस्ट ऑफिस (post office) की मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme) एक बचत स्कीम है. इसमें हर महीने निश्चित ब्याज मिल जाता है. योजना में आप सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. सिंगल अकाउंट में 9 लाख और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक का निवेश करवा सकते हैं. मौजूदा समय में 7.4 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. इसमें आपको हर महीना अच्छी इनकम हो सकती है.
अगर आप सिंगल खाते में 9 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो हर साल 7.4 फीसदी के हिसाब से हर साल 66,600 रुपये मिलेंगे. इसका मासिक कैलकुलेशन करें तो 5,550 रुपये बैठेगा. अपनी जरूरत के हिसाब से इस रकम को खर्च कर सकते हैं. योजना में निवेशक का टीडीएस नहीं काटा जाता है. जो ब्याज आपको दिया जाता है वह टैक्सबल रहता है.
स्कीम की खासियत
मंथली इनकम स्कीम (monthly oncome scheme) में सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. ज्वाइंट खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते है. योजना का मैच्योरिटी अवधि 5 साल है. इस अवधिक को निवेशक मर्जी के अनुसार, आगे बढ़ा सकते हैं. हालांकि, 5 वर्ष बाद मूल निवेश राशि निकाल लें या इसे आगामी 5 वर्ष के लिए बढ़ा सकते हैं.
प्री-मैच्योर क्लोजर से जुड़े जरूरी नियम
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको योजना के मैच्योर होने से पहले ही पैसे की जरूरत रहती है तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में यह विकल्प भी मिल रहा है. आप एक साल के बाद स्कीम से पैसों की निकासी कर सकते हैं.हालांकि, पेनल्टी देनी पड़ेगी. 1 से 3 साल के अंदर रकम निकालने पर जमा राशि का 2 फीसदी काटी जाती है.