Vastu Tips For Bedroom: घर में नकारात्मक शक्तियों को दूर रखने के लिए वास्तु नियमों को फॉलो करने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। वास्तु के नियमों को यदि आप अपनाते हैँ तो जीवन में आने वाली बहुत सारी समस्याएं लगभग जड़ से समाप्त हो जाती हैँ।

वैसे बहुत से लोग ऐसे हैँ जो इन वास्तु नियमों के बारे में नहीं जानते उन्हें ये नहीं पता कि इन्हें न मानने से जीवन में क्या – क्या प्रभाव पड़ सकते हैँ। वहीं, वास्तु कि इम्पोर्टेंस को बताते हुए आज हम आपको ये बतायेंगे कि वास्तु के अनुसार बेडरूम में कौन सी ऐसी भगवान कि तस्वीर को लगाना चाहिए, जिसे लगाने से जीवन में आने वाली हर समस्या दूर हो जाए।

आमतौर में बेडरूम में भगवान कि तस्वीरों को लगाने कि मनाही होती है। लेकिन अगर पति पत्नी के रिश्ते के बीच कड़वाहट बनी हुई है तो आज हम बतायेंगे कि इसे कैसे दूर कर सकते हैँ। दरअसल, अगर बेडरूम में राधा कृष्ण जी कि तस्वीर लगाते हैँ तो पति पत्नी के बीच का प्यार बढ़ना शुरू हो जाता है और लड़ाई झगड़े धीरे धीरे खत्म होने लगते हैँ।

इसके अलावा भगवान शिव जी और माँ पार्वती जी कि तस्वीर को लगाना भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। अगर इसे घर के बेडरूम में लगाते हैँ तो सुख शांति आती है।

बेडरूम में भगवान कि तस्वीर लगाने से पहले जान लें नियम

आप भगवान कि तस्वीर को पूर्व या उत्तर दिशा कि ओर लगाना चाहते हैँ तो ये दिशा सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है। इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि तस्वीर का साइज स्माल या मीडियम हो। इसके अलावा भूल कर भी दक्षिण दिशा कि ओर भगवान कि तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए। वरना लड़ाई झगड़े और गलत फेहमीयां बढ़ सकती हैँ।

बेड रूम में तस्वीर लगाने के साथ एक बात का और ध्यान देना कि इसकी समय समय पर साफ सफाई भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्युंकि अगर ये गन्दी हो जाती है तो वास्तु दोष लग सकते हैँ। ऐसे में पॉजिटिव इम्पैक्ट कि जगह नेगेटिव इम्पैक्ट बढ़ सकता है। साथ ही तस्वीर कहीं से भी टूटी – फूटी और क्रैक नहीं होनी चाहिए।