Lucky Remedies: कई बार आपने भी देखा होगा कि सोते सोते अचानक से बुरे सपने आ जाते हैँ। या रात के समय बार बार ऐसा प्रतीत होता है कि कोई हमें देख रहा होता है ज़ब कि कमरे आपके सिवा कोई और नहीं होता है।  ऐसे में इन सबके पीछे कि मुख्य वजह नेगेटिविटी भी हो सकती है। ऐसे में अगर आपको रात के समय इस तरह के वहम प्रतीत होते हैँ तो आज हम कुछ आसान से उपायों के बारे में बतायेंगे। ये उपाय बहुत ही ज्यादा काम के साबित होंगे।

आप अपनी पिलो के नीचे किसी भी तरह कि लोहे कि चीज को जरूर रखें जैसे कि कैंची, चाकू आदि। इन्हें अपने पास रखने से आपके आस – पास सभी तरह के नेगेटिव विचार दूर हो जाएंगे। वहीं, चारों ओर केवल और केवल पॉजिटिविटी ही रहेगी।

एक पीले रंग के कपड़े में लौंग को बांध कर भी रखने से हर तरह के वास्तु दोष से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं, मेंटल हेल्थ भी दुरुस्त रहेगी और बॉडी भी फिट बनी रहेगी।

सोते समय अपने तकिये के नीचे थोड़ी सी कलोंजी को रखने से नेगेटिविटी दूर हो जाएगी और चारों ओर केवल सकारात्मक ऊर्जा ही बनी रहेगी। वहीं, नींद भी अच्छी आएगी।

अपने तकिये के नीचे चांदी या सोने के सिक्के या आभूषण को रख के सोते हैँ तो ये भी बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अपने नीचे चांदी या सोने के सिक्के को नीचे रखने से वास्तु दोष दूर हो जाते हैँ।

रात के समय अगर बार बार नेगेटिव थॉट्स आ रहे हैँ तो अपने तकिये के नीचे लहसुन कि चार या पांच कलियों को रखें। ऐसा करने से नेगेटिव विचार हर तरह के दूर हो जाएंगे।

अगर बार बार नेगेटिव विचार आ रहे हों तो तकिये के थोड़े से जीरे को रख लें। ये भी नेगेटिव विचारों को दूर करने में असरदार साबित होते हैँ।