Vastu Tips Remedies For Home: हम में बहुत से लोग घर खरीदने के चक्कर में जीवन भर कि कमाई केवल जमीन खरीदने और घर बनवाने में ही लगा देते हैँ। वहीं, जमीन या घर में पैसा लगाना बुरा भी नहीं लगता क्युंकि ये लाइफटाइम के लिए इन्वेस्टमेंट होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि जमीन या घर खरीदते समय वास्तु के बारे में भी ध्यान रखने कि बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है, वरना आप भी वास्तु दोष का शिकार हो सकते हैँ।
जिन भी घर में वास्तु दोष लग जाता है वहां एक के बाद एक समस्या आना शुरू हो जाती है। वहीं, नेगेटिविटी बढ़ती ही चली जाती है। ऐसे में क्या आपको पता है कि वास्तु दोष से बहुत ही ज्यादा आसानी से निजात भी पाया जा सकता है वो भी घर में बिना किसी तरह कि तोड़ – फोड़ किए हुए।
दरअसल, बताते चलें कि वास्तु दोष लगने पर कई तरह के लक्षण दिखाई देने लगते हैँ जैसे कि घर में वाद – विवाद का बढ़ जाना। वहीं, यदि व्यक्ति कि आय तो बहुत है लेकिन फिर भी उसके पास पैसे नहीं बच रहे तो ये भी एक तरह का वास्तु दोष कि मुख्य वजह हो सकता है। परिवार में बार बार किसी न किसी फैमिली मेंबर का बीमार पड़ जाना ये भी वास्तु दोष लगने का प्रथम संकेत है। ऐसे में अगर आपको भी इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैँ तो ये आसान से उपाय काम आ सकते हैँ।
इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर घर के मेन डोर में सिन्दूर से नौ लम्बा और नौ चौड़ा एक स्वास्तिक का चिन्ह जरूर बनाएं। ऐसे करने से नकारात्मक शक्तियाँ दूर हो सकती हैँ। वहीं, वास्तु दोष से मुक्ति मिल जाती है।
घर में घोड़े कि नाल टांगना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। घोड़े कि नाल को ईशान कोण में टांग दें ताकि सभी तरह के वास्तु दोष से मुक्ति मिल जाए और घर में चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।
यदि घर में कलेश और लड़ाई झगड़ा बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है तो एक मिट्टी के कलश को अपने पास रखें। और उसमें एक या दो रुपये के सिक्के को डालकर जमीन के नीचे स्थापित कर दें। ऐसा करने से वास्तु दोष और नेगेटिविटी दूर हो जाएगी।