नई दिल्ली: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) होने से तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण (Helicopter Training) के दौरान उड़ान भर रहा था. हेलीकॉप्टर में आग बुझाने के लिए अग्निशमन की टीम घटनास्थल पहुंच गई. मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू पाना काफी मुश्किल दिख रहा था.

होलीकॉप्टर में एक पायलट सहित और तीन जवान सवार थे. इस बीच पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है. घटनास्थल पर अब राहत-बचाव कार्य समाप्त हो चुका है.

प्रशिक्षण के दौरान घटी घटना

हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारतीय तटरक्षक अधिकारी ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर रोजना की तरह ट्रेनिंग के लिए उड़ा था. इसके जमीन से टकराने से आग लग गई. धुएं की गुबार देख हर किसी के होश उड़ गए. इस बीच कोस्टगार्ड ने बताया कि हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन जवान सवार थे, जिसमे सभी मारे जा चुके हैं.