Vastu Tips : सनातन धर्म में कई सारी बातें बताई गईं हैँ, जिन्हें यदि आप अपनाते हैँ तो जीवन से जुड़ी ये समस्याएं लगभग खत्म हो जाती हैँ। वहीं, अगर इन बातों को नहीं मानते हैँ तो व्यक्ति वास्तु दोष का शिकार भी हो सकता है। दरअसल, वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि वास्तु दोष भूल कर भी किसी व्यक्ति के ऊपर पड़ जाए तो उसे कई तरह कि जीवन में नकारात्मक ऊर्जाओं का सामना करना पड़ सकता है।
ऐसे में अगर आप भी इनसे सुरक्षित रहना चाहते हैँ, तो इससे जुड़े इन उपायों के बारे में जान लें :
गुरुवार के दिन बालों कि कटिंग
बहुत से लोग गुरूवार के दिन बाल कटवाते हैँ। लेकिन ये दिन बिलकुल भी बाल कटवाने के लिए शुभ नहीं होता है। ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी गुस्से से घर के बाहर जा सकती हैँ, वो भी हमेशा के लिए। इसलिए गुरुवार के दिन भूल कर भी बाल न कटवाएं।
ब्रह्मा मुहूर्त में उठें
यदि ज्योतिषचार्यों के अनुसार देखें तो ब्रह्मा मुहूर्त में उठना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में चारों ओर पॉजिटिव एनर्जी आती है। साथ ही हर तरह कि नेगेटिविटी दूर हो जाती है। इसलिए ब्रह्मा मुहूर्त के समय जरूर उठ जाएँ।
घर में टूटे हुए चप्पल जूते रखना
घर में टूटे चप्पल व जूते को रखना बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है। इसलिए अगर आपके भी घर में ये रखें हैँ तो इन्हें आज ही घर से बाहर कर दें। इसके अलावा दान में किसी को बांसी या पुराना खाना देना भी अशुभ माना जाता है। ये वास्तु दोष के बड़े कारण बन सकते हैँ।
पूजा पाठ न करना
जिन भी घर में पूजा पाठ नहीं होती है वहां बहुत ही ज्यादा अशुभता का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, माँ लक्ष्मी जी आप लोगों से क्रोधित भी हो सकती हैँ। ऐसे में रोज सुबह व शाम पूजा पाठ जरूर करना चाहिए।
घर में पानी का गिरना
घर में पानी का गिरना और टपकना भी बहुत ही ज्यादा अशुभ माना जाता है। इसलिए घर में अगर पानी टपक रहा हो तो इसे आज ही जल्दी – जल्दी से ठीक करवाएं। वरना इसका परिणाम बहुत ही ज्यादा भारी साबित हो सकता है।