नई दिल्लीः उत्तर भारत में ठंड पीक पर चल रही है, जहां गिरते तापमान के बीच सब जगह घना कोहरा छाया हुआ है. पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर (delhi ncr) कोहरे की सफेद चादर में लिपटा हुआ है, जिससे विजिबिलिटी (visibility) बहुत ही कम हो गई है. दूसरी तरफ पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के चलते कुछ हिस्सों में बारिश (rain alert) का भी खतरा बना हुआ है. अगर बारिश हुई तो सर्दी का स्तर और भी बढ़ जाएगा जिससे लोगों का जीना हराम हो सकता है.
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में तो जमकर बर्फबारी (snowfall) हो रही है. कई जगह तो सूखी बर्फबारी (snowfall) का दौर जारी है, जहां सैलानी भी सैरसपाटा करते दिख रहे हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में भी सर्दी का सितम जारी है. राजधानी दिल्ली में खराब मौसम के चलते 400 से अधिक उड़ानों के समय बदल दिए. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, देश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है.
यहां खराब रहेगा मौसम
आईएमडी (imd) के अनुसार, घने कोहरे और धुंध का अलर्ट (fog alert) जारी कर सबको चौंका दिया है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. इन राज्यों में भी घने कोहरे से राहत मिलने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है.
आईएमडी (imd) की मानें तो पूरे सप्ताह ऐसा ही मौसम बना रह सकता है. मौसम विभाग में शीत दिवस का अलर्ट भी जारी कर दिया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भयानक पाला पड़ने की संभावना जताई है. बिहार और दिल्ली के कुछ इलाकों में पाला पड़ने की उम्मीद है.
जानिए कैसा रहा मौसम?
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटे मौसम काफी सर्द रहा. जम्मू कश्मीर लद्दाख में तापमान जीरो डिग्री से नीचे पहुंच चुका था. उत्तर पश्चिमी भारत में तापमान न्यूनतम तापमान 6 से 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान 9-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. मध्य प्रदेश का नौगौन शहर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की उम्मीद है.
यहां होगी बारिश
आईएमडी (imd) के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना (rain alert) है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 5-6 जनवरी को बिजली चमकने के साथ बारिश (rain alert) हो सकती है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 4-5 जनवरी को तेज बारिश और बर्फबारी rain and snowfall) की संभावना जताई है. इन राज्यों में तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई है.