Vastu Tips:  हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान शिव जी कि पूजा और अराधना करने से देवों के देव महादेव जी कि निरंतर कृपा प्राप्त होती है। शिव भगवान जी के भक्त वहीं न केवल मंदिर बल्कि घर में भी शिवलिंग रख के विधि विधान से पूजा पाठ करते हैँ। कई बार तो ये तक हो जाता है कि एक शिवलिंग रखा हुआ होता है और व्यक्ति घर में दूसरा शिवलिंग भी ले आता है और दोनों कि ही पूजा अर्चना करने लग जाता है।

तो ऐसे में बताते चलें कि जो लोग भी शिवलिंग को घर के भीतर रखते हैँ उनके घर में भगवान शिव जी संग माँ पार्वती जी और साथ में गणेश जी और कार्तिकेय जी कि भी जीवन भर के लिए कृपा प्राप्त होती है। लेकिन इस बात के ऊपर भी अधिक ध्यान रखने कि जरूरत होती है कि घर में कितने शिवलिंग को रखने चाहिए। क्या एक संग दो शिवलिंग को उचित होता है या अनुचित ये जानने कि भी जरूरत होती है?

घर में शिवलिंग रखने का ये होता है महत्व?

दरअसल, मान्यता है कि शिवलिंग भगवान शिव जी का एक तरह से निराकार रूप है। कहा जाता है कि जिस भी घर में शिवलिंग स्थापित होता है वहां का माहौल शांत रहता है और वहां नेगेटिविटी का अता – पता भी दूर – दूर तक नहीं होता है।

क्या एक साथ दो शिवलिंग को रखा जा सकता है?

सनातन धर्म के अनुसार देखें तो एक से ज्यादा शिवलिंग को घर के भीतर रखना अशुभ होता है। अगर एक शिवलिंग घर के भीतर होता है तो वहां का वातावरण शुद्ध होता है और पॉजिटिव रहता है लेकिन अगर यहीं शिवलिंग एक से ज्यादा हो जाते हैँ तो कई तरह कि समस्याएं उतपन्न होने लगती हैँ। साथ ही संतुलन भी बिगड़ने लगता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार क्या रख सकते हैँ एक साथ दो शिवलिंग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखें तो घर में केवल एक शिवलिंग कि स्थापना ही शुभ होती है। एक साथ दो शिवलिंग को रखते हैँ तो ग्रह दोष भी लग सकता है साथ ही शिवलिंग वास्तु दोष का एक तरह से मुख्य कारण भी बन सकती है।