Vastu Tips For Glass Items: हमारे और आपके घरों में भी कांच के कई सारे सामान इस्तेमाल होते होंगे। कांच के आइटम्स दिखने में काफी ज्यादा ख़ूबसूरत होते हैँ साथ ही ये अट्रैक्टिव भी होते हैँ। लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक मानें तो कांच के आइटम कि भी अपनी ही एक अलग पहचान है, इसलिए वास्तु के मुताबिक ही इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे कि कांच के आइटम का इस्तेमाल कैसे किए जाना चाहिए ताकि घर में ख़ूबसूरती और पॉजिटिविटी बरकरार रहे।
जानिए कांच से जुड़े इन वस्तुओं के बारे में खास बातें:
वास्तु शास्त्र में इस बात का जिक्र किया गया है कि यदि आप कांच के आइटम को ठीक तरह से रखते हैँ तो इससे घर का माहौल काफी ज्यादा पॉजिटिव बना रहता है। दरअसल, बताते चलें कि कांच एक तरह का पारदर्शी प्रदार्थ है, ये प्रकाश से ही प्रतिबिम्बत करता है। ऐसे में अगर आपके भी घर में कांच से जुड़े ये आइटम रखें हैं तो इन खास बातों को जरूर जान लें:
किस दिशा कि ओर रखें कांच के आइटम्स
यदि आपके घर में कांच के आइटम्स रखें हैँ तो उत्तर दिशा कि ओर रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार इस दिशा में कांच के आइटम होने से सुख समृद्धि और खुशहाली बरकरार रहती है। इसलिए उत्तर दिशा कि ओर कांच से जुड़े आइटम्स को रख सकते हैँ।
भूल कर भी इस दिशा कि ओर न रखें कांच के आइटम्स
यदि वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो कांच के आइटम को दक्षिण दिशा कि ओर भूल कर भी नहीं रखना चाहिए। दरअसल, दक्षिण दिशा को भी बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है। साथ ही इसका असर परिवार के ऊपर नेगटिव रूप से पड़ता है। वहीं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न हो सकते हैँ।
वहीं, कांच के आइटम में कभी भी गंदगी न होने दें इसे हमेशा साफ करके ही रखें।