नई दिल्लीः भारत की सड़कों पर कई ऐसी बाइक्स और कार (bikes and car) हैं जो सड़कों पर धमाल मचाती नजर आती हैं. आपने Hyundai Creta को सड़कों पर भी खूब रफ्तार भरते देखा होगा, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. क्या आपको पता है कि Hyundai Creta Car के सेकेंड हैंड मॉडल (second hand model) को कुछ जगह बिक्री के लिए रखा गया है. आप बहुत कम कीमत में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.
Hyundai Creta के फीचर्स भी एकदम खास हैं जिन्हें देखकर लोग काफी उत्साहित रहते हैं. आपसे कोई कहे की Creta Car ओनली लगभग पौने छह लाख में मिल रही है तो शायद यकीन नहीं होने वाला है. लेकिन यह सौ फीसदी सच है जिनकी खरीदारी कर सकते हैं. Hyundai Creta Car की खरीदारी करना चाहते हैं तो पहले इसकी डिटेल जान लें, जहां ग्राहकों का कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.
Hyundai Creta Car यहां से कौड़ियों के दाम खरीदें
ग्राहकों को जानकर खुशी होगी कि Hyundai Creta Car को बिक्री के लिए olx पर लिस्ट किया गया है. गाड़ी का मॉडल साल 2015 है, जो अब तक मात्र 80,000 किलोमीटर तक चली हुई है. गाड़ी को दिल्ली के पीतमपुरा इलाके से कुल 5.72 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. इसे अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो 13.42 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे.
वहीं, Car 24 पर भी Hyundai Creta Car कार को बिक्री के लिए लिस्ट किकय गया है. Hyundai Creta Car का Eplus मॉडल है. यह गाड़ी अभी तक कुल लगभग 60 हजार किलोमीटर तक चली हुई है. इसकी कीमत की बात करें तो मात्र 7.42 लाख रुपये है, जो मौका हाथ से ना जाने दें. खरीदारी करने का अवसर हाथ से ना जाने दें.
शोरूम में कितनी कीमत?
अगर पुरानी Hyundai Creta Car खरीदने का मन नहीं तो शोरूम से खरीद सकते हैं. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो शोरूम में गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 10,99,900 रुपये से 20,29,800 रुपये तक निर्धारित की गई है. जो वेरिएंट स्पिनी पर बेचा जा रहा है, उसकी कीमत 13.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. गाड़ी के माइलेज की बात करें तो इसे एक लीटर पेट्रोल में 17 से 21 किलोमीटर तक चलाने का काम कर सकते हैं. साल 2025 में आपके लिए यह बेहतरीन ऑफर है.