नई दिल्लीः भारत के सबसे बड़े बैंकों में गिने जाने वाली एसबीआई (Sbi) लोगों को अमीर बनाने के मकसद से कई शानदार स्कीम चला रही है. एसबीआई (Sbi) की तरफ से नए साल के पहले ही सप्ताह में एक ऐसी धाकड़ स्कीम की शुरुआत की गई जो लोगों को अमीर बनाने के लिए काफी है. बैंक हर घर लखपति नाम की डिपॉजिट स्कीम लेकर उतरा है.

सीनियर सिटिजंस (Senior citizens) के लिए पैट्रंस नाम की स्कीम लॉन्च की है. एसबीआई की से बताया गया कि हर घर लखपति एक प्री कैलकुलेटिड डिपॉजिट स्कीम है. इसे ग्राहकों को 1 लाख रुपये या उसके मल्टीपल में डिपॉजिट करने में सहायता के लिए डिजाइन करने का काम किया गया है. सबसे खास बात की एसबीआई (Sbi) की शानदार स्कीम का लाभ माइनर भी उठा सकते हैं. माइनर में बचपन से ही सेविंग करने की आदत बन सकती है.

सीनियर सिटीजंस भी होंगे मालामाल

एसबीआई ने सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) को ध्यान में रखते हुए ‘एसबीआई पैट्रंस’ स्कीम भी लॉन्च कर गदर मचा दिया है. यह 80 साल और इससे ज्यादा बूढ़े लोगों के लिए शुरू की गई है. सीनियर सिटीजंस के लिए यह एक स्पेशल स्कीम है. एसबीआई पैट्रंस मौजूदा और नए दोनों एफडी निवेशकों के लिए उपलब्ध है, जो हर किसी को अमीर बनाने का काम करेगी.

वर्तमान में सीनियर सिटीजंस को एफडी पर कितना ब्याज

एसबीआई की तरफ से मौजूदा समय में सीनियर सिटीजन को 7 दिन से 45 दिन तक की एफडी पर 4 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. 46 से 179 दिन पर 6 फीसदी, 180 से 210 दिन पर 6.75 फीसदी, 211 दिन से 1 साल से कम पर 7 प्रतिशत, 1 साल से 2 वर्ष से कम पर 7.30 फीसदी, 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम पर 7.50 प्रतिशत ब्याज की राशि प्रदान की जा रही है. बड़ी संख्या में लोग निवेश करके बंपर लाभ उठाने का काम कर रहे हैं.

जानिए आरडी अकाउंट की क्या है खासियत

जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, कोई व्यक्ति मिनिमम 12 महीने और अधिकतम 120 महीने की समय सीमा के लिए आरडी खाता ओपन कर सकते है. एसबीआई में आरडी अकाउंट न्यूनतम 100 रुपये प्रति महीने जमा राशि पर खोलने का काम किया जा सकता है. आरडी खाते में देरी से भुगतान पर जुर्माना लगाने का काम किया जाता है.