Vastu Tips: ज़ब भी पूजा पाठ करते हैँ तो इसमें बहुत सारे फूलों और पेड़ पौधों कि पत्तियों का इस्तेमाल होता है। वहीं, कई सारे पेड़ या पौधों को लोग अपने घर के या आँगन के भीतर इसलिए भी लगाते हैँ क्युंकि ये दिखने में काफी ज्यादा सुन्दर और ख़ूबसूरत से लगते हैँ। ऐसे में ये घर कि सुंदरता को बढ़ाने में और चार चाँद लगाने में बहुत मदद करते हैँ। लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक कई सारे पेड़ – पौधे तो ऐसे भी होते हैँ कि जिनको यदि आप लगाते हैँ तो नकारात्मकता भी छा सकती हैँ।

ऐसे में इनके बारे में जानिए:

वास्तु शास्त्र में दरअसल आके के पौधे को ये बताया जाता है कि ये नकारात्मकता को चार गुना तक अधिक फैलाता है। इसके घर में होने से हर तरह कि सकारात्मक ऊर्जा लगभग समाप्त हो जाती है। इसलिए अगर आपको आक का पौधा पसंद है तो इसे घर के भीतर न लगाएं, बल्कि बाहर लगा सकते हैँ।

आक का पौधा वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी शुभ नहीं माना गया है। दरअसल इसके घर में होने से सेहत के ऊपर भी असर पड़ सकता है और नकारात्मकता दिन प्रतिदिन बढ़ सकती जैसे कि हमने पहले ही बताया। वहीं, सेहत से जुड़ी दिक्क़तें भी झेलनी पड़ सकती हैँ।

आके के पौधे को घर में होने से कलेश लड़ाई – झगड़े के जैसी दिक्क़तें बढ़ सकती हैँ। साथ ही मानसिक तनाव भी दो गुना तक अधिक बढ़ सकता है। इसके अलावा कहा तो ये भी जाता है कि ये पौधा बच्चों के मन को भी विचलित कर सकता है। जिससे उनका पढ़ने लिखने का मन नहीं करता है।

वैसे तो ज़ब भगवान शिव जी या पार्वती माँ कि अराधना कि जाती है तो आके का पौधा शुभ माना जाता है लेकिन घर के भीतर इसे लगाना वास्तु के मुताबिक बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है।