नई दिल्लीः आपके पास गाड़ी नहीं और खरीदने की प्लानिंग में लगे हैं तो फिर Skoda Kylaq आपके लिए शानदार ऑफर है. Skoda Kylaq गाड़ी को आप बहुत सस्ते में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. इस गाड़ी को ग्राहक मात्र 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं. इसके बाद Skoda Kylaq पर आपको हर महीना ईएमआई भरने की जरूरत पड़ेगी.
गाड़ी का माइलेज र फीचर्स भी लाजवाब हैं. इसका लुक एकदम ग्राहकों को खूब भा रहा है, जिसकी खरीदारी को लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल सकता है. गाड़ी की शोरूम में कितनी कीमत है, जिसे आप आराम से जान सकते हैं. इसके लिए ध्यान से आर्टिकल पढ़ना होगा.
Skoda Kylaq की शोरूम में कितनी कीमत?
देश की बड़ी तबाही मचाने वाली Skoda Kylaq वेरिएंट पर फाइनेंस प्लान का लाभ ले सकते है. गाड़ी की डिलीवरी शुरू होने क बाद इसे दिल्ली में खरीदने का सपना पूरा कर सते हैं. इसके Signature Manual वेरिएंट को 9.59 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर दिया जा रहा है.
वहीं, गाड़ी की डिलीवरी शुरू होने के बाद इसे दिल्ली में खरीदा जाता है तो 9.59 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ ही रजिस्ट्रेशन टैक्स और आरटीओ की कीमत भी चुकानी पड़ेगी, जहां किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं होने वाला है. गाड़ी को खरीदने के लिए 67130 रुपये आरटीओ, 41511 रुपये इंश्योरेंस के रूप में देने होंगे. दिल्ली में ऑन रोड कीमत 1067641 रुपये तक हो जाती है.
कुल 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट में खरीदें
मार्केट में Skoda Kylaq को काफी लाइक किया जाता है. Signature Manual को सिंप तरीके से खरीद सकते हैं. इस गाड़ी को 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं. करीब 867641 रुपये की राशि को बैंक से लोन मिल जाएगा. इस लोन पर हर साल 9 फीसदी ब्याज जमा करना होगा. यह लोन करीब 7 साल तक जमा करने की जरूरत होगी. सात वर्ष तक हर महीना 13960 रुपये की ईएमआई भरनी पड़ेगी, जहां किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
जानिए गाड़ी कितनी महंगी पड़ेगी
जानकारी के लिए बता दे कि ग्राहकों को बैंक से 867641 रुपये का लोन 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से दिया जाएगा. सात साल तक हर महीना 13960 रुपये की EMI भरनी पड़ेगी. फिर Skoda Kylaq के Signature Manaul वेरिएंट के लिए करीब 3.04 लाख रुपये बतौर ब्याज के रूप में देने पड़ेंगे. ऑन रोड और ब्याज मिलाकर लगभग 13.72 लाख रुपये तक हो जाएगी.